13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैतों का सरगना मुश्ताक नारायणपुर से गिरफ्तार

छापेमारी . धनबाद पुलिस ने जामताड़ा में पायी सफलता धनबाद : गोविंदपुर पुलिस ने जिले के पांच थाना क्षेत्र गोविंदपुर, निरसा, बलियापुर, बरवाअड्डा तथा राजगंज में 11 डकैती कांड को अंजाम देने वाले आपराधिक गिरोह के सरगना मुस्ताक अंसारी (30) को बीती रात जामताड़ा जिले के नारायणपुर थानाक्षेत्र के दिघारी गांव से धर दबोचा. मुस्ताक […]

छापेमारी . धनबाद पुलिस ने जामताड़ा में पायी सफलता

धनबाद : गोविंदपुर पुलिस ने जिले के पांच थाना क्षेत्र गोविंदपुर, निरसा, बलियापुर, बरवाअड्डा तथा राजगंज में 11 डकैती कांड को अंजाम देने वाले आपराधिक गिरोह के सरगना मुस्ताक अंसारी (30) को बीती रात जामताड़ा जिले के नारायणपुर थानाक्षेत्र के दिघारी गांव से धर दबोचा. मुस्ताक की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.
इतने सारे डकैती कांड में संलिप्त मुस्ताक, गिरफ्तारी की डर से लगातार अपना ठिकाना बदलता रहता था. इस संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर सिटी एसपी अंशुमन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि मुस्ताक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी गोविंदपुर शिवपूजन बहेलिया के नेतृत्व में स.अ.नि. सत्य नारायण तिवारी, श्रीनिवास शर्मा, संजय कुमार, नंदन सिंह, भुनेश्वर उरांव तथा देवनाथ रजक की एक टीम बनाई गई.
धनबाद पुलिस ने डकैती के दर्जनों मामलों में शामिल सरगना मुश्ताक अंसारी को जामताड़ा जिले के नारायणपुर से गिरफ्तार किया है. मुश्ताक नारायणपुर के दिघारी गांव का रहने वाला है. मंगलवार रात धनबाद पुलिस की टीम ने दिघारी गांव में छापेमारी कर सफलता हासिल की है.
पांच थानों के 11 डकैती कांडों में आरोपित है मुश्ताक
कई मामलों में स्वीकारी अपनी संलिप्तता
टीम ने मुस्ताक को बीती रात गिरफ्तार कर लिया. मुस्ताक ने पुलिस के समक्ष 2016 में गोविंदपुर तथा निरसा में नेपाली पुलिस के घर हुई डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साथ ही उसने कांड में संलिप्त अपने साथी रज्जाक अंसारी, सरीफ अंसारी, नासिर अंसारी तथा इरशाद अंसारी के नामों का खुलासा किया है.
यहां भी हैं मामले दर्ज
मुस्ताक पर गोविंदपुर में पांच, बरवाअड्डा में दो, निरसा में 2, राजगंज में एक तथा बलियापुर थाना में एक डकैती का मामला दर्ज है. उस पर पहला डकैती का कांड एक मई 2007 को निरसा (कालुबथान) में दर्ज हुआ था. प्रेस वार्ता में डीएसपी मुकेश कुमार महतो भी उपस्थित थे.
मंगलवार रात गोविंदपुर पुलिस ने नारायणपुर में की थी छापेमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें