निरसा में फैक्टरी पर ग्रामीणों का हमला, पुलिस ने चलायीं गोलियां
निरसा: निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया स्थित अंकुर बायोकेम फैक्टरी में मंगलवार को हुई अगलगी की घटना के बाद बुधवार को यहां का माहौल गरम हो गया. हजारों की संख्या में उग्र ग्रामीणों ने फैक्टरी पर हमला बोल दिया. जमकर पथराव हुआ. फैक्टरी का बाहरी परिसर लगभग दो घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा. वैसे दिन […]
निरसा: निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया स्थित अंकुर बायोकेम फैक्टरी में मंगलवार को हुई अगलगी की घटना के बाद बुधवार को यहां का माहौल गरम हो गया. हजारों की संख्या में उग्र ग्रामीणों ने फैक्टरी पर हमला बोल दिया. जमकर पथराव हुआ. फैक्टरी का बाहरी परिसर लगभग दो घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा. वैसे दिन भर खदेड़ा-खदेड़ी चलती रही. पथराव में सुरक्षा में लगाये गये एक दर्जन पुलिसकर्मियों के अलावा निरसा अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी व निरसा थानेदार परमेश्वर प्रसाद घायल हो गये. चिकित्सकों ने घायल अधिकारियों व जवानों का इलाज परिसर में ही किया.
आंदोलन के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस से उनके हथियार छीनने के प्रयास किये. उग्र ग्रामीणों को रोकने के लिए पुलिस ने कम-से-कम 15 राउंड फायरिंग की. हालांकि वरीय अधिकारी फायरिंग की बात से इनकार कर रहे है. पुलिसिया सख्ती के बावजूद यहां का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. ग्रामीण फैक्टरी गेट से हट गये हैं, लेकिन वे वहां से काफी दूरी पर अब भी जमे हैं.
ग्रामीण रह-रह कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. मौके पर ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन, एसडीएम राकेश कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राकेश दुबे, डीएसपी अशोक कुमार तिर्की, मुकेश महतो, बीडीओ निरसा मुकेश बाउरी, एग्यारकुंड बीडीओ अनंत कुमार तथा सैकड़ों की संख्या में जैप के जवान व अधिकारी जमे हुए हैं. ग्रामीण जहरीली गैस फैलानी वाली केमिकल फैक्टरी को तत्काल बंद करने की मांग कर रहे थे. लोग इतने उग्र थे कि किसी की एक नहीं सुन रहे थे. इस दौरान पत्रकारों के साथ भी दुर्व्यवहार किया.
ये हुए घायल
निरसा अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी, निरसा थानेदार परमेश्वर प्रसाद, आरक्षी उपेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार