धनबाद: सेवा कर को लेकर नगर निगम में ऊहापोह की स्थिति है. सेवा कर कौन देगा नगर निगम या आउटसोर्सिंग कंपनी रितिका. इस मामले को लेकर नगर आयुक्त ने सूडा के निदेशक से मार्गदर्शन मांगा था. नगर आयुक्त के पत्र के आलोक में सूडा के निदेशक राजेश कुमार शर्मा ने कहा है कि संपत्ति कर का सर्वे, निर्धारण, संग्रहण एवं अन्य राजस्व वसूली कार्य के लिए एजेंसी का चयन निविदा पर धनबाद नगर निगम के स्तर से हुआ है. एकरारनामा भी धनबाद नगर निगम के स्तर से किया गया है. लिहाजा कार्य के क्रियान्वयन में किसी तरह के विवाद को निविदा दस्तावेज एवं एकरारनामा में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार अपने स्तर से ही निष्पादित किया जाये.
क्या है मामला : सरकार को सर्विस टैक्स के रूप में 15 प्रतिशत कर देना है. एग्रीमेंट के मुताबिक कलेक्शन का 12 प्रतिशत कमीशन रितिका को जाता है. इस राशि का 15 प्रतिशत सर्विस टैक्स देय है. यह सर्विस टैक्स कौन देगा. इसको लेकर विवाद है. रितिका का कहना है कि सेवा कर रहित ही एग्रीमेंट कराया गया है. इसलिए यह निगम का दायित्व बनता है.
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को नहीं खुला टेक्निकल बिड
धनबाद. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का टेक्निकल बीड तकनीकी कारणों से गुरुवार को नहीं खुला. लिहाजा शुक्रवार को टेक्निकल बीड खुलेगा. इसमें रैमकी व इको ग्रीन के टेक्निकल पार्ट्स की जानकारी ली जायेगी. इसके बाद फाइनैंशियल बीड खुलेगा. जिस कंपनी को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का टेंडर मिलेगा, उसे ही डोर टू डोर कचरा कलेक्शन से लेकर डिस्पोजल तक का काम करना होगा.