24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज सिंह हत्‍याकांड : देवर-भाभी आमने-सामने, आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर

धनबाद : बहुचर्चित नीरज सिंह हत्‍याकांड में झरिया विधायक संजीव सिंह की गिरफ्तारी के बाद पहली बार उनकी मां कुंती सिंह ने मीडिया से बातचीत की है. उन्‍होंने अपने देवर और नीरज सिंह के चाचा पूर्व मंत्री बच्‍चा सिंह पर आरोप लगाया कि मेरे बड़े बेटे राजीव रंजन की मौत पर तो बच्‍चा सिंह ने […]

धनबाद : बहुचर्चित नीरज सिंह हत्‍याकांड में झरिया विधायक संजीव सिंह की गिरफ्तारी के बाद पहली बार उनकी मां कुंती सिंह ने मीडिया से बातचीत की है. उन्‍होंने अपने देवर और नीरज सिंह के चाचा पूर्व मंत्री बच्‍चा सिंह पर आरोप लगाया कि मेरे बड़े बेटे राजीव रंजन की मौत पर तो बच्‍चा सिंह ने एक भी शब्‍द नहीं कहा था, जबकि वो भी उनका भतीजा था. कुंती सिंह ने बच्‍चा सिंह पर आरोप लगाया कि वो केवल अपने फायदे के लिए कोई काम करते हैं.

संजीव सिंह ने रची थी साजिश लेकिन कुंती सिंह को थी जानकारी : बच्‍चा सिंह

दूसरी ओर बच्‍चा सिंह, नीरज सिंह की हत्‍या के बाद से मामले की सीबीआई जांच की मांग करते दिखे और उन्‍होंने मीडिया के सामने भी संजीव सिंह पर हत्‍या का आरोप मढ़ा. वे लगातार यह कहते दिखे कि राजनीतिक स्‍वार्थ के कारण संजीव सिंह ने नीरज सिंह की हत्‍या करवायी है. यहां तक कि संजीव सिंह को एफआईआर में भी नामजद आरोपी बनाया गया है. बच्‍चा सिंह ने कहा कि नीरज सिंह की हत्‍या की साजिश की पूरी जानकारी कुंती सिंह को थी.

राजीव मामले की सीबीआइ जांच नहीं करा बच्चा ने आरोपियों को बचाया : कुंती

सिंह मैंशन में झरिया की पूर्व भाजपा विधायक कुंती देवी ने कहा, ‘मेरा बड़ा बेटा राजीव रंजन लोकप्रिय हो रहा था. झरिया में बड़ी रैली की थी. उसे वर्ष 2005 में झरिया से विधानसभा चुनाव लड़ना था. तब बच्चा सिंह वहां से विधायक थे. राजीव रंजन की लोकप्रियता से किसको राजनीतिक हानि होनी थी?’ उन्‍होंने कहा कि राजीव रंजन को लापता कर हत्या कर दी गयी. राजीव की हत्या की खबर के बाद सिंह मैंशन से रातों रात कौन-कौन लोग बैग व झोला में सामान समेट कर निकल गया? बच्चा सिंह ने मंत्री रहते राजीव मामले की सीबीआइ जांच नहीं कराकर आरोपियों को बचाया.

कुंती सिंह बोलीं, बच्चा सिंह ने मुझसे कहा था तुम ने सब हड़प लिया है

कुंती ने कहा आज बच्चा राजनीतिक लोकप्रियता के कारण नीरज की हत्या पर सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं. राजीव रंजन की हत्या भी तो राजनीतिक लोकप्रियता के कारण हुई. ऐसे में जिनको राजनीतिक हानि होनी थी उनलोगों ने ही हत्या करायी होगी. हो सकता है कि आज बच्चा सिंह जिसके साथ हैं, उनलोगों ने ही राजीव की हत्या मेरे विरोधियों से मिलकर करायी हो. राजीव की हत्या भी पूरी तरह राजनीतिक थी. फिर राजनीति करने वाले वैसे लोगों के खिलाफ क्यों नहीं जांच होनी चाहिए. राजीव की हत्या के बाद अपने ही घर के लोग कहते थे कि उसे ऐसा कर दिया कि कफन तक नसीब नहीं हुआ. उसके नाम पर कोई पानी नहीं गिराया. मैं मां होकर क्यों नहीं समझूंगी कि घर के लोगों ने विरोधियों के साथ मिलकर राजीव की हत्या करवायी.

संजीव, कुलघात कईले बाड़े…समाज कहियो माफ ना करी : बच्‍चा सिंह

बच्‍चा सिंह ने 12 अप्रैल को प्रभात खबर के साथ खास बातचीत में कहा, “संजीव, कुलघात कईले बाड़े…कुलघात से बड़का पाप औरी कुछू ना हो सकेला…समाज कहियो संजीव के माफ ना करी…संजीव के मन में बहुत पहिले से पाप घर कर गईल रहे. ऊ पिछला छौ महीना से ई हत्या करावे के प्लानिंग में रहले…आ खाली संजीवे ना, उनकर परिवार के औरी लोग भी येईमे शामिल बा…” बच्‍चा सिंह ने कहा कि नीरज की हत्या की साजिश विधायक संजीव सिंह ने रची थी. लेकिन, इस घटना की पूरी जानकारी संजीव की मां व झरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी को थी. साथ ही संजीव की बड़ी बहन किरण सिंह एवं छोटे भाई मनीष सिंह उर्फ सिद्धार्थ गौतम भी इस साजिश में शामिल थे. पुलिस को इन लोगों की भूमिका की भी जांच करनी चाहिए. कुंती देवी भी नीरज को नापसंद करती थी, घृणा करती थी. लेकिन वेलोग इस हद तक गिर जायेंगे, ये कभी सोचा नहीं था. नीरज, कुंती देवी का भतीजा था और भतीजा पुत्र समान होता है. कुंती देवी को एक बार सोचना चाहिए था कि उनका बेटा कितना गंदा काम करने जा रहा है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें