गुड फ्राइडे : संत मेरी आैर संत एंथोनी चर्च में विशेष प्रार्थना सभा

धनबाद : इसाई समुदाय ने शुक्र‌वार को गुड फ्राई डे पर यीशु को याद किया. गुड फ्राइडे पर कोयलांचल के संत मैरी, संत एंथोनी चर्च में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. मसीही भाई बहनों ने उपवास रखकर प्रभु यीशु और उनके बलिदान को याद किया. संत एंथोनी चर्च में गुड फ्राइडे के अवसर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 7:40 AM
धनबाद : इसाई समुदाय ने शुक्र‌वार को गुड फ्राई डे पर यीशु को याद किया. गुड फ्राइडे पर कोयलांचल के संत मैरी, संत एंथोनी चर्च में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. मसीही भाई बहनों ने उपवास रखकर प्रभु यीशु और उनके बलिदान को याद किया.

संत एंथोनी चर्च में गुड फ्राइडे के अवसर पर फादर अमातुस कुजूर ने अपने संदेश में कहा ’गुड फ्राइडे’ के दिन इसा मसीह ने क्रूस पर अपने प्राण त्याग दिये थे. आज सारी मानवता बुराई के दलदल में फंस चुकी है. क्रूस पर बलिदान के साथ ही इसा मसीह ने हमें यह सिखाया है कि बुराई का साथ देकर हमें कभी कुछ हासिल नहीं हो सकता, बल्कि उस बुराई पर जीत दर्ज करने के लिए हमें प्यार, विश्वास और परमेश्वर के सामर्थ्य का सहारा लेना चाहिए. क्रूस की मृत्यु को स्वीकार कर इसा मसीह ने प्यार की परिभाषा ही बदल दी.
इन्होंने किया क्रूस रास्ता का नेतृत्व: 14 स्थानों पर निर्मल टोप्पो, सुनीता सुरीन, कार्मेल सिस्टर सांड्रा, संजय सोरेन, चेतन किंडो, नूतन एक्का, सरोज पन्ना, वीणा मजूमदार, तरुण तिर्की, स्टीफन स्मिथ, ठाकुर हांसदा, स्बास्टियन बारला एवं रामनाथ मरांडी क्रूस रास्ता का नेतृत्व किया.
आज होगा पास्का जागरण: शनिवार को संत एंथोनी चर्च में पास्का जागरण होगा. यीशु मसीह अपने मृत्यु (फ्राइडे) के तीसरे दिन रविवार को जी उठे थे. इस पावन अवसर की खुशी में इसाई धर्मावलंबी ‘गुड फ्राइडे’ के तीसरे दिन रविवार को ‘ईस्टर संडे’ मनाते हैं. इस अवसर पर 15 अप्रैल शनिवार को रात्रि 10.30 बजे पास्का जागरण का आयोजन किया गया है. फादर अमातुस कुजूर द्वारा चर्च के बाहर आग की आशिष होगी और इस आशिष आग से सभी ईसाईं धर्मावलंबी मोमबत्ती जला कर चर्च में प्रवेश कर चर्च को मोमबत्ती के प्रकाश से रौशन करेंगे. 16 अप्रैल रविवार को प्रात: सात बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है.
यीशु ने प्रेम का संदेश दिया : संत मैरी चर्च रांची से आये केएम फिलिप्स ने प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन मसीही भाई बहनों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज ही दिन प्रभु यीशु पापियों के उद्धार के लिए क्रूस पर चढ़े थे. पीड़ितों की सेवा और भाईचारा का संदेश देने के लिए परमेश्वर ने उसे स्वर्ग से धरती पर भेजा था.
प्रार्थना की समाप्ति के बाद सभी ने चना और शरबत से उपवास खोला. कार्यक्रम को सफल बनाने में संत मैरी चर्च के चेयरमेन फादर गुड़िया, सचिव मार्सल कंडूलना, कोषाध्यक्ष मन बहाल बेक, बी टुड्डू, जय मसीह टोपनो, सैमुएल नाथेनियल, सुमीत बास्की, रोहण गुड़िया आदि का सक्रिय योगदान रहा.
रविवार को इस्टर संडे: रविवार को इस्टर संडे है. इस्टर संडे प्रभु यीशु के जी उठने की खुशी में मनाते हैं. इस अवसर पर जोड़ाफाटक स्थित कब्रिस्तान में मसीही भाई बहन अपने पूर्वज की याद में कैंडल जलायेंगे. सुबह छह बजे चर्च में विशेष प्रार्थना सभा होगी.

Next Article

Exit mobile version