11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी के लिए सभी जिलों में होगा आंदोलन : जदयू

धनबाद : शराबबंदी की मांग को लेकर झारखंड के सभी जिलों में 29 अप्रैल को आंदोलन किया जायेगा. उस दिन सभी प्रखंड मुख्यालयों के समक्ष धरना दिया जायेगा. इस दौरान स्थानीय मुद्दों समेत राज्य में विस्थापितों के साथ हो रहे अन्याय का मामला भी उठाया जायेगा. ये बातें शुक्रवार को धनबाद परिसदन में आयोजित डॉ […]

धनबाद : शराबबंदी की मांग को लेकर झारखंड के सभी जिलों में 29 अप्रैल को आंदोलन किया जायेगा. उस दिन सभी प्रखंड मुख्यालयों के समक्ष धरना दिया जायेगा. इस दौरान स्थानीय मुद्दों समेत राज्य में विस्थापितों के साथ हो रहे अन्याय का मामला भी उठाया जायेगा. ये बातें शुक्रवार को धनबाद परिसदन में आयोजित डॉ भीम राव आंबेडकर के जयंती समारोह व जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू झारखंड के सह प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कही.

मौके पर प्रदेश महासचिव सुशील सिंह, जिलाध्यक्ष राजू सिंह, ग्रामीण जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह, रामस्वरूप यादव, हाजी हसीब खान, मुन्ना सिन्हा, प्रकाश नोनिया, पार्वती देवी, गुलाब महतो, राजेंद्र राही, धनलाल दूबे, रामदेव सिंह चंद्रवंशी, भगवान दास शर्मा, कामेश्वर यादव, बबलू मोदक, साधु पासवान, दिलीप कुमार सिन्हा सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड में संगठन को मजबूत करने के लिए सभी जिला में बैठक कर कार्यकर्ताओं से मिला जा रहा है. उनके सुझाव लिये जा रहे हैं.

कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष-सह-बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह से बिहार में शराबबंदी की, उसे पूरे देश में समर्थन मिल रहा है. महासचिव सुशील सिंह ने कहा कि भारत में जब-जब अत्याचार बढ़ा है तब-तब किसी महामानव का अवतार हुआ है. आधुनिक भारत में भी ऐसे ही महामानव का अवतार हुआ जिन्हें हम बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर के नाम से जानते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें