कार्ड वापस करें समृद्ध परिवार : शशि प्रकाश

जोड़ापोखर. खाद्य सार्वजानिक वितरण व उपभोक्ता विभाग की ओर से जीतपुर गुरुद्वारा स्थित सुजीत सिंह की पीडीएस दुकान में कैशलेस सेवा का उद्घाटन शनिवार को जिला अनुभाजन पदाधिकारी शशि प्रकाश झा ने फीता काटकर किया. इस दौरान श्री झा ने कार्डधारियों को कैशलेस संबंधी जानकारी दी. कहा कि इस सेवा के शुरू होने से अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 8:32 AM

जोड़ापोखर. खाद्य सार्वजानिक वितरण व उपभोक्ता विभाग की ओर से जीतपुर गुरुद्वारा स्थित सुजीत सिंह की पीडीएस दुकान में कैशलेस सेवा का उद्घाटन शनिवार को जिला अनुभाजन पदाधिकारी शशि प्रकाश झा ने फीता काटकर किया. इस दौरान श्री झा ने कार्डधारियों को कैशलेस संबंधी जानकारी दी. कहा कि इस सेवा के शुरू होने से अब दुकानदार कार्डधारियों से अधिक पैसा नहीं ले सकेंगे. सितंबर माह तक जिले की सभी पीडीएस दुकानों को कैशलेस करने का लक्ष्य है.

हमेशा दुकानदारों पर अधिक पैसे लेने का आरोप लगता रहा है. मशीन लगने से ग्राहकों को सुविधा होगी. अब दुकानदार अधिक पैसे भी नहीं ले सकेंगे. इसके लिए कार्डधारियों को जागरूक होना होगा. कहा कि धनबाद जिला की सभी दुकानों में स्टॉक उपलब्ध है. फिलहाल रजिस्टर से चीनी दी जायेगी. अंत्योदय कार्डधारी 30 अप्रैल के बाद राशन ले सकते हैं.

उन्होंने कहा कि किसी को राशन कार्ड बनाने के लिए पैसा नही दें. अपना आधार एकाउंट नंबर का फोटो कॉपी जमा कर कार्ड बनवा सकते हैं. कहा कि संपन्न लोग स्वेच्छा से अपना नाम हटवा सकते हैं. मौके पर झरिया एमओ बेंक्टेश्वर शर्मा, सुजीत सिंह, विवेक सिंह, अनिल वर्मा सहित स्थानिय लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version