अपराजिता सम्मान समारोह में बोले सांसद, बेटियां सिर्फ चौका तक सीमित न रहें

धनबाद: न्यू टाउन हॉल में शनिवार की शाम प्रभात खबर की ओर से अपराजिता सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने कहा : दिल्ली में एक पत्रकार ने कहा था कोई अच्छा समाचार समाचार नहीं होता. ऐसे समय में प्रभात खबर ने अच्छाई को समाचार में जगह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 8:36 AM
धनबाद: न्यू टाउन हॉल में शनिवार की शाम प्रभात खबर की ओर से अपराजिता सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने कहा : दिल्ली में एक पत्रकार ने कहा था कोई अच्छा समाचार समाचार नहीं होता. ऐसे समय में प्रभात खबर ने अच्छाई को समाचार में जगह दी है. प्रभात खबर खुद को साबित करता रहा है कि यह अखबार नहीं आंदोलन है.

समाचार के मामले में प्रभात खबर कभी कोई समझौता नहीं करता. उन्होंने कहा कि कोई जरूरी नहीं है कि आप अंगरेजी, भौतिकी, अर्थशास्त्र में टॉपर हों. हिंदी, संस्कृत, उर्दू में भी टॉपर हैं तो सबकी समान मान्यता है. इसलिए सोचें कि बेटी कैसी पढ़ाई करे. ऐसी करे जो आगे कहीं न कहीं दिखाई दे. लगातार हम महिला सशक्तिकरण का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन बेटियां सिर्फ चौका तक सीमित न रहे, बल्कि घर को चलाने का काम करे. प्रभात खबर ने यह कार्यक्रम कर सामाजिक चेतना फैलाने का काम किया है. इसके साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम को जोड़ कर कार्यक्रम करने के लिए प्रभात खबर को बधाई देता हूं. स्वागत भाषण प्रभात खबर धनबाद संस्करण के संपादक अनुराग कश्यप ने दिया. मौके पर यूनिट हेड आशीष प्रसाद सिंह, प्रभात खबर ग्रुप के ब्रांड हेड मंजीत सिंह, सविता गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.

यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा : विधायक
विशिष्ट अतिथि विधायक राज सिन्हा ने कहा : प्रभात खबर को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम काफी आगे बढ़ चले हैं और इसमें महिलाओं का योगदान है. उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया है, जिसे इस कार्यक्रम से भी बल मिलता है. यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगा. कोई क्षेत्र अछूता नहीं, जहां महिलाओं की भागीदारी न हो. मैं हर रोज सबसे पहले प्रभात खबर पढ़ता हूं. प्रभात खबर ने न केवल समाचार परोसने का काम किया है, बल्कि समाज का भरोसा भी जीता है.
प्रभात खबर का प्रयास सराहनीय : डीसी
विशिष्ट अतिथि उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा: प्रभात खबर का यह प्रयास काफी सराहनीय है. अखबार ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से महिलाओं को प्रोत्साहित कर रहा है.
बुलंदी छूने वाली महिलाओं को शुभकामना : एसएसपी
विशिष्ट अतिथि एसएसपी मनोज रतन चोथे ने कहा : प्रभात खबर के इस कार्यक्रम में महिलाओं के प्रति अखबार की सोच दिखाई देती है. प्रभात खबर ने अलग-अलग मौकों पर भी कार्यक्रम किया. विद्यार्थियों को भी समारोह में सम्मानित किया. जिन महिलाओं ने बुलंदियों पर जाने का काम किया है, उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.
होता है विचारों का आदान-प्रदान : एसपी
विशिष्ट अतिथि सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने कहा कि प्रभात खबर पहले भी कई मौकों पर कार्यक्रम करता रहा है. ऐसे मौकों पर विचारों के आदान-प्रदान के साथ काफी कुछ सीखने को भी मिलता है.
चंपारण सत्याग्रह पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि : कार्यक्रम से पहले गायिका कल्पना पटवारी ने चंपारण सत्याग्रह पर आधारित सीडी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित की. सीडी को मुख्य अतिथि सांसद श्री सिंह व विशिष्ट अतिथि विधायक श्री सिन्हा ने लांच किया. इसके बाद दर्शकों ने भी चंपारण सत्याग्रह पर फिल्मायी गयी इस सीडी को देखा.
ये थे कार्यक्रम
के प्रायोजक प्रायोजक निर्मला नंद कंस्ट्रक्शन. सह प्रायोजक अशोका बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, वेदाश्री डेवलपर्स, बैंकिंग पार्टनर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, हॉस्पीटीलिटी पार्टनर सोनोटेल, एसोसिएट पार्टनर आर्यन बिल्डर, अविष्कार डायनोस्टिक धनबाद, यूनाइटेड डेवलपर्स, गोल आइआइटीजी, शंकर मॉल, आकाश मल्टीकॉन प्राइवेट लिमिटेड, श्री कान्हा, प्रेमसंस होंडा धनबाद.

Next Article

Exit mobile version