पत्नी का पैर तोड़ा, पति को किया अगवा

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुलबेड़ा के इस्लामपुर टोला में रविवार की रात एक दंपती पर हमला कर अपराधियों ने पत्नी का पैर तोड़ दिया, जबकि पति को अगवा कर ले गये. बताया जाता है कि युनूस अंसारी (60) आैर रहीमन बीबी (55) शौच के लिए गये थे. तभी अपराधियों ने हमला कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 5:36 AM

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुलबेड़ा के इस्लामपुर टोला में रविवार की रात एक दंपती पर हमला कर अपराधियों ने पत्नी का पैर तोड़ दिया, जबकि पति को अगवा कर ले गये. बताया जाता है कि युनूस अंसारी (60) आैर रहीमन बीबी (55) शौच के लिए गये थे. तभी अपराधियों ने हमला कर दिया. घायल रहीमन को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. रात्रि करीब 11.55 बजे युनूस अंसारी के पुत्र मुक्तेश अंसारी दर्जनों ग्रामीणों के साथ थाना पहुंचा आैर घटना की लिखित शिकायत पुलिस से की है.