एचएम के घर सवा लाख की चोरी भूली में हुई वारदात
भूली : नेहरू बालिका उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रेमा सिंह के भूली सी ब्लॉक स्थित आवास संख्या 120 से एक लाख 20 हजार की संपत्ति चोरी कर ली गयी. घटना के समय घर में कोई नहीं था. प्रेमा सिंह बनारस अपनी आंख का ऑपरेशन कराने गयी हुई थीं. रविवार की सुबह प्रेमा सिंह अपने परिजनों […]
भूली : नेहरू बालिका उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रेमा सिंह के भूली सी ब्लॉक स्थित आवास संख्या 120 से एक लाख 20 हजार की संपत्ति चोरी कर ली गयी. घटना के समय घर में कोई नहीं था. प्रेमा सिंह बनारस अपनी आंख का ऑपरेशन कराने गयी हुई थीं. रविवार की सुबह प्रेमा सिंह अपने परिजनों के साथ लौटीं तो घर का सारा सामान बिखरा मिला. घर की पेटी और दीवान पूरा खंगाला हुआ था. चोर घर के वेंटिलेटर और पीछे के दरवाजे का चदरा काट कर घुसे थे. चोरी गये सामान में दो सोने की अंगूठी, दो जोड़ा कान बाली, तीन जोड़ा पायल, सात पीतल की मूर्ति, बरतन व चेकबुक शामिल हैं. भुक्तभोगी प्रेमा देवी ने घटना की सूचना थाना में दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.