25 लाख से ज्यादा के पुराने नोट जमा करने वालों पर नजर
Advertisement
समन का जवाब नहीं दिया है तो बैंक खाते होंगे अटैच
25 लाख से ज्यादा के पुराने नोट जमा करने वालों पर नजर नोटबंदी के दौरान 25 लाख रुपये से ज्यादा नकद जमा करने वालों की आयकर विभाग कुंडली खंगाल रहा है. समन का जवाब नहीं देने वालों पर कार्रवाई होगी. धनबाद : नोटबंदी के दौरान 25 लाख रुपये से ज्यादा नकद जमा करने वालों को […]
नोटबंदी के दौरान 25 लाख रुपये से ज्यादा नकद जमा करने वालों की आयकर विभाग कुंडली खंगाल रहा है. समन का जवाब नहीं देने वालों पर कार्रवाई होगी.
धनबाद : नोटबंदी के दौरान 25 लाख रुपये से ज्यादा नकद जमा करने वालों को विभाग ने समन भी भेजा है. समन का जवाब नहीं देने वाले करदाताओं के बैंक खातों को अटैच किया जा सकता है.
सूत्रों के अनुसार नोटबंदी के दौरान धनबाद आयकर परिक्षेत्र में ढाई हजार से ज्यादा लोगों, कंपनियों ने अपने खाते में 25 लाख या इससे ज्यादा रकम जमा करायी. धनबाद, गिरिडीह के अलावा संताल परगना के सभी छह जिलों के बैंकों से ब्योरा मंगाया गया है. इसके अध्ययन के बाद बड़ी रकम जमा करने वालों की सूची तैयार की गयी.
पहले चरण में ऐसे लोगों-कंपनियों को नोटिस भेजा गया या सर्वे
हुआ, जिन्होंने एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की थी. इसमें से कुछ कंपनियों के यहां आयकर अन्वेषण विभाग की ओर से कार्रवाई की गयी. जबकि कुछ वार्ड स्तर से स्क्रूटनी की गयी. यह प्रक्रिया अब भी चल रही है.
आयकर विभाग के कड़े तेवर
सूत्रों ने बताया कि नोटबंदी के दौरान 25 लाख से 99 लाख रुपये के बीच जमा करने वाले कई लोगों ने समन के बाद भी नोटिस का जवाब नहीं दिया. ऐसे लोगों को विभाग एक बार नोटिस करेगा. उसके बाद भी जवाब नहीं देने वालों के बैंक खाते को अटैच किया जा सकता है. साथ ही भारी जुर्माना भी वसूला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement