14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनईटांड़ में महिलाओं व बच्चों पर हमला

श्रीवास्तव क्लासेज के संचालक से बकझक के बाद दूसरे दिन परिवार से लिया बदला धनबाद/धनसार : धनसार थानांतर्गत मनईटांड़ झारखंड आफिस के समीप सोमवार की रात आठ बजे के लगभग श्रीवास्तव क्लासेस हीरापुर के संचालक राकेश श्रीवास्तव के परिजनों पर लाठी-डंडा से लैस दर्जनों लोगों ने हमला कर दिया. महिलाओं के साथ अभद्रता की गयी […]

श्रीवास्तव क्लासेज के संचालक से बकझक के बाद दूसरे दिन परिवार से लिया बदला

धनबाद/धनसार : धनसार थानांतर्गत मनईटांड़ झारखंड आफिस के समीप सोमवार की रात आठ बजे के लगभग श्रीवास्तव क्लासेस हीरापुर के संचालक राकेश श्रीवास्तव के परिजनों पर लाठी-डंडा से लैस दर्जनों लोगों ने हमला कर दिया. महिलाओं के साथ अभद्रता की गयी और बच्चों तक को नहीं बख्शा गया. गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गयी.

इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है. हमले के वक्त राकेश कार में नहीं थे. यह घटना तब घटी जब श्रीवास्तव परिवार पतरा कुल्ही स्थित अपने आवास से भागाबांध अपने रिश्तेदार की शादी की सालगिरह पर आयोजित समारोह में शामिल होने जा रहा था. मामले को गंभीरता से लेते हुए धनबाद के एसएसपी मनोज रतन चोथे ने धनसार थाना प्रभारी को अविलंब आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.

रविवार को हुई थी बकझक : जानकारी के अनुसार राकेश श्रीवास्तव रविवार की शाम जब पतराकुल्ही स्थित अपने आवास जा रहे थे तो मनईटांड़ झारखंड आफिस के समीप कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हो गयी थी. कुछ लोग वहां शराब पीकर बीच सड़क पर मोटरसाइकिल के साथ खड़ा थे. बाइक हटाने पर कहने पर उनकी शराबी युवकों से बकझक हो गयी. बदले में सोमवार को उनकी बहन, मां और अन्य रिश्तेदारों पर हमला किया गया.

अरुण मुखिया व अन्य पर आरोप

राकेश श्रीवास्तव की बहन सरिता देवी (पति प्रदीप कुमार सिन्हा) ने धनसार पुलिस में रपट लिखायी है. हमले का आरोप अरुण मुखिया, रंगीला उर्फ डीजे रंगीला, बबलू, दीपक सिंह, सैंडी उर्फ राज कुमार व अन्य 20-25 लोगों पर लगाया है. कहा है कि हमले में इंडीवर फोर्ड गाड़ी का शीशा तोड़ डाला गया. चालक समेत परिवार के लोगों को गाड़ी से निकाल कर मारपीट की गयी. उनके (सरिता देवी के) बीच-बचाव करने पर मारपीट कर बदसलूकी व छेड़छाड़ की गयी. सोने की चेन, कान की बाली, 10 हजार नगद व अन्य आभूषण लूट-पाट करने और जान मारने की धमकी देने का आरोप भी है. कार में सरिता की मां सरोज देवी, बहन रविता, पिता रामभगत, पुत्र राजू, हिमांशु, राजनीश सहित प्रिंस, छोटी व अभिनव (तीनों बच्चे) थे. पुलिस अारोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें