17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों की सूची बनायें संपत्ति अटैच होगी : डीआइजी

धनबाद : कोयला क्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने कहा है कि अपराधियों की संपत्ति अटैच होगी. अपराध को अंजाम देकर चल-अचल संपत्ति अर्जित करने वालों की सूची बनाकर उचित माध्यम से अनुशंसा भेजने को कहा गया है. विशेषकर संपत्ति मूलक अपराध यथा लूट, डकैती, रंगदारी, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देकर संपत्ति अर्जित […]

धनबाद : कोयला क्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने कहा है कि अपराधियों की संपत्ति अटैच होगी. अपराध को अंजाम देकर चल-अचल संपत्ति अर्जित करने वालों की सूची बनाकर उचित माध्यम से अनुशंसा भेजने को कहा गया है. विशेषकर संपत्ति मूलक अपराध यथा लूट, डकैती, रंगदारी, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देकर संपत्ति अर्जित करने वालों की सूची बनाने को कहा गया है.

ये निर्देश डीआइजी ने मंगलवार को एसएसपी के आवासीय कार्यालय में पुलिस अफसरों के साथ बैठक में दिये. डीआइजी ने कहा कि थानावार अपराधियों की सूची बनायें. उनकी और उनके परिजनों की बेनामी संपत्ति का पता लगायें. जिला पुलिस की ओर से आइजी संगठित अपराध को अपराधियों की संपत्ति अटैच करने की अनुशंसा की जायेगी. आइजी की ओर से उसे इडी को भेजा जायेगा. इडी जांच कर एफआइआर दर्ज करेगी और आवश्यक कार्रवाई कर चल-अचल संपत्ति अटैच करेगी. यूएपीए व पीएएलए के तहत अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का प्रावधान है. बैठक में एसएसपी मनोज रतन चोथे, ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन, एएसपी प्रभात कुमार, डीएसपी मुकेश कुमार, डीएन बंका व रामचंद्र राम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें