आग से झुलसी युवती की मौत, हो- हंगामा
एक माह से पीएमसीएच में भरती थी तेलो की आशा कुमारी धनबाद : आग से झुलसी तेलो निवासी आशा कुमारी (14) की मौत मंगलवार की रात पीएमसीएच में हो गयी. इसकी सूचना पाकर परिजनों ने यहां बर्न वार्ड के बाहर हंगामा किया. आशा की मां बेंगिया देवी ने अस्पताल की नर्स व डॉक्टरों पर इलाज […]
एक माह से पीएमसीएच में भरती थी तेलो की आशा कुमारी
धनबाद : आग से झुलसी तेलो निवासी आशा कुमारी (14) की मौत मंगलवार की रात पीएमसीएच में हो गयी. इसकी सूचना पाकर परिजनों ने यहां बर्न वार्ड के बाहर हंगामा किया. आशा की मां बेंगिया देवी ने अस्पताल की नर्स व डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.
परिजनों ने बताया कि 30 मार्च को खाना बनाने के क्रम में आशा झुलस गयी थी. उसे पीएमसीएच में भरती कराया था. डॉक्टरों ने बताया था कि आशा 50 प्रतिशत जली है. इसके बाद बाहर से दवा व अन्य सामान खरीदकर लाना पड़ता था. डॉक्टरों ने कभी भी उस पर ध्यान नहीं दिया. इधर, हंगामा की सूचना पर वार्ड के और मरीज आ गये. सभी ने आरोप लगाया कि यहां डाॅक्टर मरीजों को नियमित नहीं देखते हैं. भगवान भरोसे ही इलाज किया जाता है. आशा तीन बहनों में मंझली थी. इधर, डॉक्टरों ने बताया कि आशा की स्थिति गंभीर थी.