धनबाद रेल में काम गौरव की बात

धनबाद. रेलवे अधिकारी क्लब में सीनियर कमांडेंट डॉ एएन झा के सम्मान में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. श्री झा का स्थानांतरण आसनसाेल रेल मंडल हो गया है. समारोह में सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व आरपीएफ के सदस्य थे. इस दौरान डीआरएम एमके अखौरी, सीआइएसएफ डीआइजी यूके सरकार, एसएसपी मनोज रतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 8:44 AM
धनबाद. रेलवे अधिकारी क्लब में सीनियर कमांडेंट डॉ एएन झा के सम्मान में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. श्री झा का स्थानांतरण आसनसाेल रेल मंडल हो गया है. समारोह में सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व आरपीएफ के सदस्य थे. इस दौरान डीआरएम एमके अखौरी, सीआइएसएफ डीआइजी यूके सरकार, एसएसपी मनोज रतन चौथे व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
श्री झा ने कहा कि धनबाद मंडल भारतीय रेलवे के सर्वोच्च तीन मंडलों में एक है. यहां कार्य करना गौरव की बात है. कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, जीआरपी आदि से पूरा सहयोग मिला. इस दौरान डीआरएम ने एएन झा, उनकी पत्नी नीलू झा, पुत्री प्रियानी व वाम सवाणी को स्मृति चिह्न प्रदान किया. विदाई समारोह में सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, सीनियर डीओएम संजय कुमार, सीनियर डीओएम प्लानिंग राकेश रौशन, सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आनंद ने श्री झा की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.
वहीं रायपुर मंडल से विनोद कुमार की पदस्थापना वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त धनबाद मंडल में हुई है. वह 24 अप्रैल को धनबाद मंडल में पदभार ग्रहण करेंगे. इसके बाद श्री झा आसनसोल प्रस्थान करेंगे.

Next Article

Exit mobile version