30 अप्रैल तक चलेगा होटल, रेस्टोरेंट व ढाबा में सर्वे
धनबाद : होटल स्काइलॉर्क, बैंकमोड़ में मंगलवार को नगर निगम की ओर से ड्राफ्ट सर्वे किया गया. होटल के तीन पारा मीटर निकास द्वार, शौचालय व किचेन का सर्वे किया गया. मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ सब्सस्टांस की फोटोजेनिक फेश निधि जायसवाल ने होटल की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. होटल प्रबंधन को मिसेस जायसवाल ने सफाई के कुछ टिप्स भी दिये. एसबीएम के सेनेटेशन एक्सपर्ट अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि नगर विकास विभाग की ओर से होटल, रेस्टोरेंट व ढाबा प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. 100 अंकों की प्रतियोगिता है. शहर के होटल, रेस्टोरेंट व ढाबा को भी इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया है. 30 अप्रैल तक सर्वे चलेगा. नगर विकास विभाग के तय मापदंड के अनुसार जो होटल, रेस्टोरेंट व ढाबा पाये जायेंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा.
होटल में बैठ कर सफाई का जायजा नहीं लिया जाता : चेंबर
बैंकमोड़ चेंबर सचिव प्रभात सुरोलिया ने कहा कि होटल में बैठ कर सफाई का जायजा नहीं लिया जाता. निगम को होटल व रेस्टोरेंट की गंदगी की फिक्र है. जबकि स्काईलॉर्क होटल के ठीक सामने कचरा का अंबार लगा है. यहां से श्रद्धालु नंगे पांव जैन मंदिर जाते हैं. कीचड़ एवं कचरा होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है. शहर की सफाई को छोड़कर निगम होटल व रेस्टोरेंट की साफ-सफाई में लग गया है.