संजीव को रांची जेल शिफ्ट किया जायेगा
धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के षड्यंत्र में धनबाद जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह को दुमका जेल शिफ्ट करने के कारा विभाग के फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह किया गया है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से झरिया विधायक को रांची सेंट्रल जेल भेजने की […]
धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के षड्यंत्र में धनबाद जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह को दुमका जेल शिफ्ट करने के कारा विभाग के फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह किया गया है.
जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से झरिया विधायक को रांची सेंट्रल जेल भेजने की अनुशंसा की है. सनद हो कि सोमवार को जिला प्रशासन ने धनबाद जेल में विधायक पर खतरे की आशंका जताते हुए उन्हें किसी दूसरे जेल में शिफ्ट करने का आग्रह किया था. मंगलवार को गृह व कारा विभाग ने विधायक को दुमका जेल शिफ्ट करने का निर्णय लिया. दुमका जेल भेजने का आदेश उपायुक्त को भेजा गया. धनबाद जेल में भी इस आशय का पत्र आ गया.
हर स्तर पर शुरू हुआ विरोध : विधायक को दुमका जेल शिफ्ट करने के फैसले की जानकारी मिलते ही उनके परिजनों तथा समर्थकों ने यहां से ले कर रांची तक फोन कर विरोध जताया. इसके बाद प्रशासन भी हरकत में आया. देर शाम उपायुक्त ने राज्य सरकार से विधायक को रांची केंद्रीय कारा शिफ्ट करने की अनुशंसा कर दी.
डीसी ए दोड्डे ने कहा : झरिया विधायक संजीव सिंह को रांची कारा शिफ्ट करने की अनुशंसा की गयी है. सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. अब सरकार के अगले आदेश पर कार्रवाई होगी.