19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यालय के आदेश पर पुलिस हरकत में, सीओ ऑफिस समेत अन्य स्रोतों से ली जा रही है जानकारी अपराध से अर्जित संपत्ति की जांच शुरू

धनबाद: पुलिस मुख्यालय के आदेश पर धनबाद पुलिस जिले में अपराध व अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने वालों की छानबीन शुरू कर दी है. एसएसपी के आदेश पर थानेदार वैसे लोगों की संपत्ति का पता लगाने के लिए सीअो ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं. पुलिस मुख्यालय से मार्च माह में ही संबंधित आदेश […]

धनबाद: पुलिस मुख्यालय के आदेश पर धनबाद पुलिस जिले में अपराध व अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने वालों की छानबीन शुरू कर दी है. एसएसपी के आदेश पर थानेदार वैसे लोगों की संपत्ति का पता लगाने के लिए सीअो ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं. पुलिस मुख्यालय से मार्च माह में ही संबंधित आदेश जिला पुलिस को मिला है.
धनबाद जिला पुलिस ने जिले के दो दर्जन से अधिक सफेदपोश व अपराधियों की सूची तैयार कर ली है. सूची के अनुसार संबंधित थानेदार वैसे लोगों की चल व अचल संपत्ति का पता लगाने में जुट गये हैं. डीआइजी व एसएसपी पूर्व में ही पुलिस अफसरों के साथ मामले पर समीक्षा बैठक कर चुके हैं. रंगदारी, दबंगई, चोरी, डकैती, लूट व हत्या जैसे अपराध के बल पर संपत्ति अर्जित करने वालों को पुलिस चिह्नित कर चुकी है. रिकार्ड के अनुसार वैसे लोगों की छानबीन की जा रही है. वैसे लोगों के संबंधियों की संपत्ति पर भी पुलिस की नजर है. कई सफेदफोशों के पास बेनामी संपत्ति होने की जानकारी भी पुलिस को मिल रही है.

पुलिस अपराध से जुड़े लोगों की बेनामी संपत्तियों का भी पता लगा रही है.

पुलिस ने अपराधियों व रंगदारों की संपत्ति का पता लगाने के लिए मुख्य रूप से सीओ ऑफिस से रिकार्ड मांगा है. नाम व पता के आधार पर वैसे लोगों की अचल संपत्ति कि जानकारी सीओ ऑफिस से मिल सकती है. पुलिस बैंक व आयकर विभाग की मदद भी ले सकती है. पुलिस को पता चला है कि अपराध से जुड़े लोगों व सफेदपोशों की बड़ी रकम धनबाद में जमीन, मॉल व अपार्टमेंट में लगी हुई है. कइयों ने अपने संबंधियों के नाम पर संपत्ति बना रखी है.

कइयों ने रियल एस्टेट, बालू, शराब समेत अन्य कारोबार में अप्रत्यक्ष रूप से करोड़ों रुपये निवेश कर रखा है. पुलिस के लिए अप्रत्यक्ष निवेश का पता लगाना बड़ी समस्या बन रही है. पुलिस डीटीओ ऑफिस से वैसे लोगों व उनके संबंधियों के नाम पर निबंधित वाहनों का भी पता लगा रही है. संबंधित वाहनों के नंबर के आधार पर उसका डिटेल हासिल किया जा रहा है.

जांच कर कार्रवाई की जायेगी
एसएसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि मुख्यालय के आदेश के आलोक में पुलिस अवैध तरीके व अपराध के जरिये संपत्ति अर्जित करने वालों का पता लगा रही है. संबंधित लोगों की संपत्ति की विवरणी तैयार की जा रही है. संपत्ति की विवरणी के साथ आइजी (संगठित अपराध) को उसे अटैच करने की अनुशंसा की जायेगी. आइजी की ओर से संबंधित प्रस्ताव प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) को भेजा जायेगा. ईडी जांच कर कार्रवाई करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें