पहल. सांसद पीएन सिंह ने कोल इंडिया व डीवीसी चेयरमैन से मिल कर की वार्ता संडे, ओटी पर फैसला 22 अप्रैल को

धनबाद. सांसद पीएन सिंह बुधवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर डीवीसी के चेयरमैन एडब्ल्यू के लैंगेस्टे व कोल इंडिया के चेयरमैन एस भट्टाचार्या के साथ अलग-अलग वार्ता की. सांसद ने कोल इंडिया मुख्यालय में कोल इंडिया के चेयरमैन से मिल कर संडे-ओटी बंदी के मामले में वार्ता की. उन्होंने बीसीसीएल कर्मचारियों को पूर्व की भांति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 7:43 AM
धनबाद. सांसद पीएन सिंह बुधवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर डीवीसी के चेयरमैन एडब्ल्यू के लैंगेस्टे व कोल इंडिया के चेयरमैन एस भट्टाचार्या के साथ अलग-अलग वार्ता की. सांसद ने कोल इंडिया मुख्यालय में कोल इंडिया के चेयरमैन से मिल कर संडे-ओटी बंदी के मामले में वार्ता की. उन्होंने बीसीसीएल कर्मचारियों को पूर्व की भांति संडे का लाभ देने की मांग की.

केंद्रीय चिकित्सालय व बीसीसीएल के अन्य अस्पताल का स्तर उच्च व आधुनिक बनाने के साथ-साथ केंद्रीय अस्पताल के न्यूरो विभाग समेत अन्य चिकित्सकों की नियुक्ति करने की मांग की. सांसद की बातों के सुनने के बाद चेयरमैन एस भट्टाचार्य ने कहा कि ओटी बंद की गयी है. संडे को मिनिमाइज करनी है. उन्होंने बीसीसीएल के डीपी श्री पंडा को मामले को देखने की बात कही. डीपी श्री पंडा ने कहा कि 22 अप्रैल को सीएमडी आयेंगे तो इस मुद्दे पर चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा. वार्ता में बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा, कोल इंडिया के जीएम (सीएसआर) एसएन सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन भट्ट, भवानी बंद्योपाध्याय, अखिलेश सिंह, जमसं (कुंती गुट) के अरविंद सिंह, अजय तिवारी आदि उपस्थित थे.

इन पर बनी सहमति
पूरे बीसीसीएल क्षेत्र में एक सौ चापाकल लगाये जायेंगे
लोदना, कुस्तौर, गोधर व तिलतोड़िया (निरसा) में पीने के पानी के लिए पाइप लाइन बिछाना
बीसीसीएल क्षेत्र में आमजनों को पीने का पानी उपलब्ध कराने
कंपनी क्षेत्र में खराब चापाकलों की मरम्मत कराने का लिया गया निर्णय
कुस्तौर स्थित शिव मंदिर के सामने की सड़क का निर्माण अविलंब कराने

Next Article

Exit mobile version