धनबाद को मिलेगा नया क्रिकेट स्टेडियम

धनबाद: धनबाद शहर में जल्द ही पांच हजार से ज्यादा दर्शक क्षमता वाले क्रिकेट स्टेडियम का तोहफा खेल प्रेमियों को मिलेगा. धनबाद के सिंफर ग्राउंड में एक नये अंदाज में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण पवेलियन के साथ किया जा रहा है. सिंफर प्रबंधन ने काम शुरू कर दिया है. एक साल में स्टेडियम निर्माण का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 7:56 AM
धनबाद: धनबाद शहर में जल्द ही पांच हजार से ज्यादा दर्शक क्षमता वाले क्रिकेट स्टेडियम का तोहफा खेल प्रेमियों को मिलेगा. धनबाद के सिंफर ग्राउंड में एक नये अंदाज में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण पवेलियन के साथ किया जा रहा है. सिंफर प्रबंधन ने काम शुरू कर दिया है. एक साल में स्टेडियम निर्माण का काम पूरा होगा.
कई सुविधाओं से होगा लैस : सिंफर स्टॉफ क्लब के सचिव डॉ राजशेखर सिंह ने बताया कि अभी ग्राउंड 130 मीटर – 65.8 मीटर का है. इसे नये तरीके से बनाया जा रहा है. अब ग्राउंड पीच के चारों तरफ 50 मीटर व उससे थोड़ा ज्यादा रहेगा. स्टेडियम में अभ्यास के लिए दो-तीन पीच बनायी जायेगी. मेन पीच पर जिला व राज्य स्तरीय मैच खेले जायेंगे. वहीं पवेलियन में हर प्रकार की सुविधा रहेगी. यहां लगभग पांच हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की जगह रहेगी. यहां पवेलियन में घास पर भी बैठकर दर्शक मैच देख सकेंगे. मुख्य अतिथियों के लिए वीआइपी हॉल, स्टेडियम गेट, गैलरी, कमेंट्री रूम, खिलाड़ियों के लिए जलपानगृह, डोरमेटरी, शौचालय, चिकित्सा कक्ष और पार्किंग का इंतजाम किया जायेगा.
कई व्यवस्थाएं होंगी : डॉ राजशेखर सिंह ने बताया कि कुछ महीने बाद धनबाद शहर को नया क्रिकेट स्टेडियम दिया जायेगा. इसमें डीसीए के मेंबर भी पूरा सहयोग कर रहे हैं. इसकी लागत लगभग 80 लाख रुपये है. एक साल के अंदर निर्माण पूरा कर लिया जायेगा. क्रिकेट के सभी नियमों व ग्राउंड के मापक के अनुसार इसे बनाया जा रहा है. इसके साथ ही स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वॉलीबॉल कोर्ट, ड्रेसिंग रूम, बास्केटबॉल कोर्ट, टेनिस व बैडमिंटन कोर्ट बनाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version