11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया की स्थिति ठीक नहीं : डॉ राय

धनबाद. भ्रष्टाचार के कारण कोल इंडिया डूब रहा है. कोयले की ग्रेडिंग में गिरावट से कोल इंडिया को दस हजार करोड़ का नुकसान होगा. स्टील पलांट वाले बीसीसीएल का कोयला न लेकर विदेशी कोयला ले रहे हैं. यह कहना है भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह जेबीसीसीआइ सदस्य डॉ बीके राय का. दुर्गापुर जाने […]

धनबाद. भ्रष्टाचार के कारण कोल इंडिया डूब रहा है. कोयले की ग्रेडिंग में गिरावट से कोल इंडिया को दस हजार करोड़ का नुकसान होगा. स्टील पलांट वाले बीसीसीएल का कोयला न लेकर विदेशी कोयला ले रहे हैं. यह कहना है भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह जेबीसीसीआइ सदस्य डॉ बीके राय का.

दुर्गापुर जाने के क्रम में धनबाद आए डॉ राय शुक्रवार को कोयलानगर गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. मौके पर धकोकसं के अध्यक्ष ओम कुमार सिंह, महामंत्री केपी गुप्ता, सीएमपीएफ यूनियन के महामंत्री ललन मिश्र, इसीएल के महामंत्री धनंजय पांडेय आदि मौजूद थे. उन्होंने कहा कोयले की घटिया क्वालिटी के कारण थर्मल पावर प्लांट 90 प्रतिशत विदेशी कोयला ले रहे हैं. कोल इंडिया के कोयले से थर्मल पॉवर प्लांट के टरबाइन टूट रहे हैं. इस साल कोल इंडिया ने अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाया. कोयला मंत्री का ध्यान बिजली पर है.

पेंशन पर 24 को बैठक : उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को धनबाद में ही पेंशन को लेकर बैठक होगी. उसमें पेंशन फंड को टिकाऊ बनाने पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि जेबीसीसीआइ की सब-कमेटी की बैठक में भी यह मुद्दा उठा था. हमलोगों ने 50-50 प्रतिशत सहयोग राशि का सुझाव दिया था, पर प्रबंधन इस मद में पैसा देने को तैयार ही नहीं है.
पेंशनर्स एसोसिएशन पर सवाल : डॉ राय ने पेंशनर्स एशोसिएशन के पदाधिकारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पेंशनर्स एशोसिएशन के पदाधिकारी सभी रिटायर अधिकारी हैं. जब वे अधिकारी थे तब पेंशन फंड में पैसा देने का विरोध करते थे. पैसा नहीं देते थे. आज पेंशन बढ़ाने की मांग करते हैं. उन्होंने कई के नाम लेते हुए कहा कि जब वे निदेशक के पद पर कार्यरत थे, तब पेंशन मद में राशि देने से इंकार कर दिया था.
जेबीसीसीआइ में होगी संडे पर बात : डॉ राय ने कहा सरकार के निर्देश पर कोल इंडिया ने संडे और ओटी बंद करने का फैसला लिया है. इस मुद्दे पर जेबीसीसीआइ की 8, 9 मई को होने वाली बैठक में चर्चा होगी. श्रम मंत्रालय ने 44 श्रम कानून समाप्त कर 4 कानून बनाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें