आंदोलन: प्रस्तावित अधिवक्ता विरोधी बिल को वापस लेने की मांग, विधि आयोग के अध्यक्ष का फूंका पुतला, हाफ डे किया काम
धनबाद: बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर शुक्रवार को धनबाद बार काउंसिल के अधिवक्ताओं ने बार अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी के नेतृत्व में विधि आयोग द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता विरोधी बिल को वापस लेने की मांग को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर विधि आयोग के अध्यक्ष का पुतला जलाया. साथ ही, विरोध स्वरूप प्रस्तावित रिपोर्ट के […]
धनबाद: बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर शुक्रवार को धनबाद बार काउंसिल के अधिवक्ताओं ने बार अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी के नेतृत्व में विधि आयोग द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता विरोधी बिल को वापस लेने की मांग को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर विधि आयोग के अध्यक्ष का पुतला जलाया. साथ ही, विरोध स्वरूप प्रस्तावित रिपोर्ट के प्रतियां भी जलायी.
बाद में बार के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर स्मार पत्र दिया. प्रतिलिपि सांसद पीएन सिंह, चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ इंडिया व चेयर मैन स्टेट बार काउंसिल रांची को भी भेजा गया.
धनबाद बार के अधिवक्ताओं ने सेकेंड हाफ में अपने आप को न्यायिक कार्यों से अलग रखते हुए विधि आयोग के प्रस्तावित अधिवक्ता विरोधी बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. अदालती कार्य नहीं हुए. मौके पर ब्रजकिशोर, मेघनाथ रवानी, धनेश्वर महतो, अमित कुमार सिंह, सुबोध कुमार, एमके जाना, कमल कुमार गुप्ता, सुनील कुमार सिन्हा, भजन महतो, पीसी महतो, आनंद मिश्रा, अरविंद सिन्हा, शमीम अहमद, अनवर शमीम, स्टेट बार काउंसिल के सदस्य प्रयाग महतो, राजीव कुमार, सुरेश कुमार माली समेत काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे.