तीन स्टेज में होगी जीएसटी रिटर्न फाइलिंग
धनबाद. बैंकमोड़ चेंबर में शुक्रवार को जीएसटी पर कार्यशाला हुई. वाणिज्यकर उपायुक्त अखिलेश शर्मा व सहायक आयुक्त विनय कुमार सिन्हा ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन, रिटर्न फाइलिंग व पेमेंट ऑफ मोड के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बताया गया कि रिटर्न फाइलिंग तीन स्टेज में होगी. जीएसटीआर-1 हर माह दस तारीख तक फाइलिंग होगी. जीएसटीआर-2 हर […]
धनबाद. बैंकमोड़ चेंबर में शुक्रवार को जीएसटी पर कार्यशाला हुई. वाणिज्यकर उपायुक्त अखिलेश शर्मा व सहायक आयुक्त विनय कुमार सिन्हा ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन, रिटर्न फाइलिंग व पेमेंट ऑफ मोड के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बताया गया कि रिटर्न फाइलिंग तीन स्टेज में होगी. जीएसटीआर-1 हर माह दस तारीख तक फाइलिंग होगी. जीएसटीआर-2 हर माह के 15 तारीख तक फाइलिंग होगी. जीएसटीआर-3 हर माह की 30 तारीख तक फाइलिंग होगी, जबकि एनुअल रिटर्न हर साल 31 दिसंबर तक होगी. एनइएफटी, आरटीजीएस, चेक, ड्राफ्ट से टैक्स पेमेंट की सुविधा है.
दस हजार तक काउंटर पर कैश जमा कर सकते हैं. जो रजिस्टर्ड डीलर को जीएसटी में एनरॉलमेंट करना है. नये आवेदकों को वैट रजिस्ट्रेशन के उपरांत जीसटी में माइग्रेशन मिलेगी. कार्यशाला में वाणिज्यकर विभाग से तकनीकी सलाहकार हरवीर सिंह ने स्लाइड के माध्यम से जीएसटी के एक-एक बिंदुओं को बारीकी से समझाया. मौके पर चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया, जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता, महासचिव चेतन गोयनका, सुदर्शन जोशी, अशोक सर्राफ, कैशव हड़ोदिया, विनय मिश्रा, मनीष जैन, सुशील सांवरिया, नितिन रिटोलिया, बलवीर सिंह राजपाल आदि थे.