दूसरी पत्नी की करा दी दूसरी शादी

धनबाद. पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी की और कुछ महीने के बाद दूसरी पत्नी की शादी दूसरे शख्स से करा दी. मामला टुंडी थाना क्षेत्र का है. मनियाडीह निवासी शादीशुदा गुड्डू दास पांच महीना पूर्व पड़ोस की अनु नामक युवती को लेकर भाग गया. युवती के पिता ने मनियाडीह थाना में गुड्डू के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2017 1:16 PM
धनबाद. पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी की और कुछ महीने के बाद दूसरी पत्नी की शादी दूसरे शख्स से करा दी. मामला टुंडी थाना क्षेत्र का है. मनियाडीह निवासी शादीशुदा गुड्डू दास पांच महीना पूर्व पड़ोस की अनु नामक युवती को लेकर भाग गया. युवती के पिता ने मनियाडीह थाना में गुड्डू के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया. पुलिस दबिश के बाद गुड्डू ने अनु से मंदिर में शादी कर ली और सरेंडर कर दिया. दोनों ने थाना में बताया कि वे एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और साथ रहना चाहते हैं.

मामले में पंचायत और थाना दोनों ने यह फैसला दिया कि दोनों एक साथ रहेंगे. गुड्डू अपनी पहली पत्नी को छोड़ इस लड़की के साथ रहेगा. करीब पांच महीने साथ रहने के बाद गुड्डू ने अपनी दूसरी पत्नी की शादी अपने ही एक संबंधी से करवा दी. अनु को धमकी दी जाने लगी कि अगर वह उससे शादी नहीं करेगी तो उसे जान से मार दिया जायेगा. युवती ने बताया कि उसकी शादी दिलीप नामक लड़के के साथ करवा दी गयी और उसी के साथ रहने पर मजबूर किया गया. युवती ने शनिवार को महिला थाना में न्याय की गुहार लगायी. फिलहाल युवती व दिलीप महिला थाना में है. महिला थाना प्रभारी अंगुस्टीना लकड़ा ने कहा : पूछताछ के बाद ही पूरा मामला सामने आ पायेगा.

बिच्छू के डंक से महिला गंभीर
धनबाद. सुदामडीह संगीता कुमारी (33) बिच्छू के काटने से गंभीर हो गयी. परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत में पीएमसीएच में भर्ती कराया है.

Next Article

Exit mobile version