ग्रामीण एसपी का ड्राइवर सस्पेंड

धनबाद. ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन के पुलिस चालक राघवेंद्र नारायण चौबे को सस्पेंड कर दिया गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने चालक के खिलाफ अनुशासनहीनता व अन्य कई गंभीर शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की. एसपी के दो बॉडीगार्ड को भी लाइन हाजिर किया गया है. चालक के खिलाफ पुलिस मुख्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2017 1:16 PM
धनबाद. ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन के पुलिस चालक राघवेंद्र नारायण चौबे को सस्पेंड कर दिया गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने चालक के खिलाफ अनुशासनहीनता व अन्य कई गंभीर शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की. एसपी के दो बॉडीगार्ड को भी लाइन हाजिर किया गया है. चालक के खिलाफ पुलिस मुख्यालय तक रिपोर्ट पहुंची थी. ग्रमीण एसपी स्तर से अवैध कारोबार के खिलाफ निरसा क्षेत्र में औचक छापामारी में भी चालक व बॉडी गार्ड द्वारा गोपनीयता भंग की जा रही थी. आरोप है कि चालक व बॉडी गार्ड चिह्नित लोगों को छापामारी से पहले सूचना दे रहे थे.

जानवर लदे ट्रक पकड़ने व कोयला भट्ठों में छापामारी में गड़बड़ी की शिकायत एसपी को मिल रही थी. इन पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार आर्थिक लाभ लिया जा रहा था. पुलिस की अन्य एजेंसी की ओर से भी सीनियर पुलिस अफसरों को शिकायत मिल रही थी. ग्रामीण एसपी ने दो बॉडीगार्ड व चालक को क्लोज करने की अनुसंशा की थी. एसएसपी ने चालक को सस्पेंड कर दिया है. चालक के खिलाफ जांच शुरू हो गयी है.

एसओजी में बलों की संख्या बढ़ेगी : एसएसपी ने जिला स्तर पर एक एसओजी गठन की मंजूरी दी है. अब सिटी या ग्रामीण एसपी जिन्हें जहां जब जरूरत होगी एसओजी से कार्रवाई करवा सकते हैं. अब एसएसपी, सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी का एसओजी अलग नहीं होगा. एसओजी में जवानों की संख्या बढ़ायी जा रही है.
एसओजी के पुराने जवानों को बदला जायेगा. एसएसपी ने बताया कि एसओजी एक रहने से कहीं भी लॉ एंड ऑर्डर की समस्या होने पर एक साथ तत्काल भेजा जा सकता है. तीन-चार जगह एसओजी के रहने से ऐसे मौके पर परेशानी आती रही है.

Next Article

Exit mobile version