आप ही मेरे भगवान हैं और आप ही मेरे खुदा
धनबाद: धनबाद लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने मंगलवार को बाबूडीह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप ही मेरे भगवान और आप ही मेरे खुदा हैं. आपकी अदालत में आया हूं. आप जो फैसला करेंगे वह मुङो मंजूर होगा. श्री दुबे ने कहा कि उन्होंने […]
धनबाद: धनबाद लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने मंगलवार को बाबूडीह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप ही मेरे भगवान और आप ही मेरे खुदा हैं.
आपकी अदालत में आया हूं. आप जो फैसला करेंगे वह मुङो मंजूर होगा. श्री दुबे ने कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई शुरू की इसलिए उन्हें न केवल मंत्री पद से बरखास्त कर दिया गया, बल्कि उन्हें लोक सभा का टिकट भी नहीं दिया गया. ऐसे में उन्होंने स्वच्छ महिला का दामन थामा .
ममता बनर्जी ने भी कभी सच कहा था और उन्हें भी कांग्रेस छोड़नी पड़ी थी. ममता ही एकमात्र ऐसी महिला हैं जिनके लिए अन्ना हजारे प्रचार में उतरे हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने जो लड़ाई छेड़ी है, उसे और बल मिलेगा. श्री दुबे ने कहा कि 40 साल की प्रतिबद्धता का उन्हें यह फल मिला है. कांग्रेस अब पहले जैसी नहीं रही. पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी वाली कांग्रेस अब सोनिया और राहुल की कांग्रेस है. उन्होंने कहा कि जब वे सोनिया दरबार में गये तो उनकी एक नहीं सुनी गयी. मौके पर विकास पाठक, आरएन चौबे, लक्ष्मण तिवारी, रामजी सिंह, एजाज अली, सौरभ पांडेय सहित बड़ संख्या में लोग थे.