बेनीडीह कोल डंप: फिर कोयला की जगह पत्थर लोड

बाघमारा: बीसीसीएल प्रबंधन और पुलिस पर रंगदारों की टीम किस तरह भारी पड़ती है, यह एक बार फिर बीसीसीएल के ब्लॉक-टू ओसीपी के बेनीडीह कोल डंप में देखने को मिला. बीते आठ मार्च को बेनीडीह कोल डंप में चंदेल इंटरप्राइजेज का ट्रक डीओ का कोयला उठाने पहुंचा. रंगदारों ने चंदेल इंटरप्राइजेज के ट्रक पर कोयला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 10:06 AM

बाघमारा: बीसीसीएल प्रबंधन और पुलिस पर रंगदारों की टीम किस तरह भारी पड़ती है, यह एक बार फिर बीसीसीएल के ब्लॉक-टू ओसीपी के बेनीडीह कोल डंप में देखने को मिला. बीते आठ मार्च को बेनीडीह कोल डंप में चंदेल इंटरप्राइजेज का ट्रक डीओ का कोयला उठाने पहुंचा. रंगदारों ने चंदेल इंटरप्राइजेज के ट्रक पर कोयला की लदायी रोक दी. चंदेल इंटरप्राइजेज के पीछे आये ट्रक में कोयला लोड हुए.

जब चंदेल इंटरप्राइजेज के ट्रक की बारी आयी, तो वहां खराब कोयला गिरा दिया गया. फिर 40-50 लोगों आये और कहा कि ‘‘ऊपर बात कर लो, नहीं तो कोयला नहीं उठाने देंगे.’’ पूरे घटनाक्रम पर 11 मार्च के प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई. इसके बाद मंगलवार को स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन के अधिकारी सक्रिय हुए. स्थानीय पुलिस भी हरकत में आयी़

कोल डंप से ट्रक आउट : मंगलवार की सुबह जीएम सोमेन चटर्जी के आदेश पर बीओसीपी के प्रोजेक्ट ऑफिसर एमएस दूत, सेल्स मैनेजर टीएस चौहान के अलावा स्थानीय थाना प्रभारी नेहना टोपनो बेनीडीह कोल डंप पहुंच़े सोमवार से लोडिंग प्वाइंट पर खड़ी चंदेल इंटरप्राजेज के ट्रक (नंबर : बीआर-25-ए 4811) पर 15़750 टन कोयला लोड कराकर मंगलवार दोपहर 12.17 बजे डंप से आउट कराया़ चंदेल इंटरप्राजेज का दूसरा ट्रक लोड नहीं हो पाया, जो डंप के बाहर खड़ा है़

कोयला रिसीव नहीं, खड़ी है ट्रक
बेनीडीह कोल डंप पर कोयला लोड होने के बाद चंदेल इंटरप्राजेज का ट्रक (नंबर : बीआर-25-ए 4811) कांटा पर पहुंचा. यहां ट्रक का वजन भी हो गया. इसी बीच चंदेल इंटरप्राजेज के अधिकृत प्रतिनिधि प्रेमजीत सिंह की नजर पड़ी कि ट्रक में कोयला की जगह बैंड पत्थर (कोयला जैसा दिखनेवाले पत्थर) हैं. प्रेमजीत सिंह ने चंदेल इंटरप्राजेज के मालिकों से बात की. मालिकों ने कोयला रिसिव नहीं करने को कहा. देर रात समाचार लिखे जाने तक ट्रक वैसे ही लोडिंग प्वाइंट के बाहर सीआइएसएफ की निगरानी में खड़ा है.

Next Article

Exit mobile version