दो पक्षों में मारपीट, चले ईंट-पत्थर

झरिया. हिंसक संघर्ष में तीन लोग घायल, दोनों गुटों ने की शिकायत झरिया थाना क्षेत्र के चौथाई कुल्ही में रविवार को दो पक्षों में हिंसक संघर्ष हुआ. इस दौरान लाठी-डंडा का जमकर प्रयोग हुआ. मारपीट, खदेड़ा-खदेडी व पथराव में तीन लोग घायल हो गये. झरिया/बोर्रागढ़ : संघर्ष विकास साव व शंभु ठठेरा के परिवार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 6:06 AM

झरिया. हिंसक संघर्ष में तीन लोग घायल, दोनों गुटों ने की शिकायत

झरिया थाना क्षेत्र के चौथाई कुल्ही में रविवार को दो पक्षों में हिंसक संघर्ष हुआ. इस दौरान लाठी-डंडा का जमकर प्रयोग हुआ. मारपीट, खदेड़ा-खदेडी व पथराव में तीन लोग घायल हो गये.

झरिया/बोर्रागढ़ : संघर्ष विकास साव व शंभु ठठेरा के परिवार में हुआ. पुलिस ने बताया कि दोनों रिश्ते में मामा-भांजा हैं. किसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. पुराने विवाद में आज दोनों पक्षों में मारपीट व पथराव की घटना घटी. सूचना पाकर झरिया पुलिस दल बल के साथ माैके पर पहुंची. समझा-बुझाकर दोनों पक्षों का शांत कराया.

घटना में विकास साव, उसकी पत्नी अर्चना देवी व नंदनी कुमार घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम भेजा गया. पुलिस एक युवक को पकड़कर थाना लायी. पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया. दोनों पक्षों ने झरिया थाना में घटना की लिखित शिकायत की है.

फोन पर धमकी के बाद बिगड़ी बात : विकास साव की पत्नी अर्चना देवी ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात शंभु ठठेरा ने उसके पति विकास साव को फोन कर धमकी दी थी. रविवार की सुबह शंभु अपने साथियों के साथ लाठी-डंडा लेकर उसके घर पहुंच गया. सभी ने मिलकर उसे और उसके पति को मारा. शंभु ने उसके पेट पर लात मारा. अर्चना को पांच माह का गर्भ है. वह घायल हो गयी. भागने के क्रम में आरोपियों ने घर पर पथराव भी किया. पूरी सड़क व मुहल्ला में ईंट-पत्थर पड़ा था. वहीं आरोपी शंभु ठठेरा ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री नंदनी कुमारी के साथ आज विकास साव व उसकी पत्नी अर्चना देवी मारपीट कर रहे थे. जब छुड़ाने गया तो नंदनी बेहोश होकर नीचे गिर गयी. वे लोग उसे भगाने के लिए पथराव करने लगे. उनके पक्ष में स्थानीय लोगों ने भी पथराव किया. किसी तरह जान बचा कर भागा.

पेट पर प्रहार से गर्भवती घायल

युवक को पकड़ पूछताछ के बाद छोड़ा

पुराने विवाद में भिड़े मामा-भांजा

Next Article

Exit mobile version