13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लॉप शो हुआ झामुमो का किसान सम्मेलन

आपसी गुटबाजी एवं क्षेत्रीय राजनीति की भेंट चढ़ गया कार्यक्रम बरवाअड्डा : झारखंड मुक्ति मोरचा की ओर से रविवार को बिराजपुर हाइस्कूल मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन आपसी गुटबाजी एवं क्षेत्रीय राजनीति की भेंट चढ़ गया. आयोजन में स्थानीय किसान एवं झामुमो कार्यकर्ताओं के नहीं पहुंचने के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. कार्यक्रम का […]

आपसी गुटबाजी एवं क्षेत्रीय राजनीति की भेंट चढ़ गया कार्यक्रम

बरवाअड्डा : झारखंड मुक्ति मोरचा की ओर से रविवार को बिराजपुर हाइस्कूल मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन आपसी गुटबाजी एवं क्षेत्रीय राजनीति की भेंट चढ़ गया. आयोजन में स्थानीय किसान एवं झामुमो कार्यकर्ताओं के नहीं पहुंचने के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.
कार्यक्रम का मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद संजीव कुमार एवं विशिष्ट अतिथि डुमरी विधायक जगरनाथ महतो को बनाया गया था. कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार पूरे गोविंदपुर प्रखंड में जोर-शोर से कराया गया था. पूरे आयोजन की कमान सांसद संजीव कुमार के भतीजा सह सांसद प्रतिनिधि विदेश दां खुद संभाले हुए थे. आयोजन स्थल में तीन हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था की गयी थी. इसके लिए एक बड़ा पंडाल बनाया गया था. दूर-दूर तक साउंड सिस्टम लगाया गया था. वहीं बिराजपुर बाजार में जगह-जगह तोरद्वार बनाये गये थे. इतनी तैयारी के बाद भी लोगों का नहीं जुटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा.
जगरनाथ नहीं पहुंचे, बैरंग लौटे सांसद संजीव
डुमरी विधायक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. सांसद संजीव कुमार भी स्थिति को भांपते हुए बैरंग वापस लौट गये. जानकारी के अनुसार सांसद श्री कुमार के प्रतिनिधि विदेश दां ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय झामुमो कार्यकर्ताओं को लगा रखा था, परंतु क्षेत्र के कई ओहदेदार नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी गयी थी, जिससे सब नाराज थे और वे हर-हाल में कार्यक्रम को फ्लॉप करने में लगे हुए थे. कहा जा रहा है कि इन्हीं नेताओं ने फोन करके कई कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों को कार्यक्रम में जाने से रोका. झामुमो के एक कार्यकर्ता ने नाम नहीं छापने शर्त पर बताया कि क्षेत्र के एक वरिष्ठ नेता ने फोन करके डुमरी विधायक जगरनाथ महतो को आने से रोका. वहीं भाजपा के दो स्थानीय नेता भी सांसद से फंड लेने चक्कर में लगे हुए थे. भाजपा के जिला स्तर के नेताओं को इसकी भनक लगी तो दोनों कार्यर्ताओं पर दबाव बनाया, जिसके बाद दोनों अंतिम समय में कार्यक्रम से अलग हो गये. इसका भी प्रभाव कार्यक्रम में पड़ा. कुल मिलाकर कार्यक्रम सुपर फ्लाप रहा. स्थिति को देखते हुए धीरे-धीरे सभी खिसक गये, जिससे आयोजकों की भारी किरकिरी हुई. मौके पर जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, मुखिया मालती देवी, मधु सिंह, पैगाम अली, वकील महतो, पूरण रविदास, बलदेव पांडेय, अख्तर अंसारी, हेमंत चौधरी, भाजुलाल साव, भरत महतो, हरि प्रसाद महतो, विजय रजवार, अघनु महतो, फणिभूषण साव, संजय साव, प्रभु महतो, श्याम सुंदर दास आदि मौजूद थे. इधर, सम्मेलन के रद्द किये जो से संबंध में सांसद प्रतिनिधि विदेश दां ने कोई भी कमेंट्स करने से इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें