टैंकर से आया पीएमसीएच में पानी

धनबाद : पीएमसीएच प्रबंधन की हर दिन एक टैंकर पानी की मांग पर नगर निगम ने रविवार से पानी देना शुरू कर दिया है. रविवार को निगम का टैंकर पानी लेकर पीएमसीएच पहुंचा. यहां पानी की कमी से मरीजों से लेकर हॉस्टल में रहने वाले मेडिकल छात्र व जीएनएम नर्स परेशान हैं. पानी की कमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 6:10 AM

धनबाद : पीएमसीएच प्रबंधन की हर दिन एक टैंकर पानी की मांग पर नगर निगम ने रविवार से पानी देना शुरू कर दिया है. रविवार को निगम का टैंकर पानी लेकर पीएमसीएच पहुंचा. यहां पानी की कमी से मरीजों से लेकर हॉस्टल में रहने वाले मेडिकल छात्र व जीएनएम नर्स परेशान हैं. पानी की कमी को देखते हुए अधीक्षक डॉ के विश्वास ने निगम से हर दिन पानी की मांग की थी. अधीक्षक ने बताया कि जलापूर्ति की पाइप यहां कई दिनों से फट गयी है. लेकिन इसकी मरम्मत अभी तक नहीं हो पायी है. इस कारण जरूरत की जगहों पर पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पा रहा है. बता दें कि पानी की समस्या पर 21 अप्रैल को पेज पांच पर प्रभात खबर ने प्रमुखता से जल संकट पर खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद प्रबंधन ने पानी के लिए नगर निगम से मांग की थी.

Next Article

Exit mobile version