मनईटांड़ सब स्टेशन का पावर ट्रांसफॉर्मर आज से होगा चालू
धनबाद. मनईटांड़ सब स्टेशन में 10 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर पर लोड दे दिया गया है. यह कल से चालू हो जायेगा. यह जानकारी कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने दी. बताया कि इसके चालू हो जाने पर यहां लाेड बढ़ने पर जो दिक्कतें आ रही थी, वह नहीं आयेंगी. सरायढेला में दो फीडर बंटने का काम […]
धनबाद. मनईटांड़ सब स्टेशन में 10 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर पर लोड दे दिया गया है. यह कल से चालू हो जायेगा.
यह जानकारी कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने दी. बताया कि इसके चालू हो जाने पर यहां लाेड बढ़ने पर जो दिक्कतें आ रही थी, वह नहीं आयेंगी.
सरायढेला में दो फीडर बंटने का काम शुरू : इइ श्री प्रकाश ने बताया कि पीएमसीएच सब स्टेशन से निकलने वाली लाइन को दो भागों में बांटने का काम शुरू हो गया है. एक बिग बाजार और दूसरा कार्मिक नगर फीडर कहलायेगा. इसके दो भागों में बंटने से एक क्षेत्र में बिजली कटने पर दूसरे क्षेत्र की बिजली प्रभावित नहीं होगी. लाइन की मरम्मत में भी सहूलियत होगी.