लोको पायलट व गार्ड की भूख हड़ताल दूसरे दिन हुई खत्म

मेयर ने जूस पिला कर आंदोलन खत्म कराया धनबाद : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन तथा ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल की संयुक्त समिति ज्वाइंट एक्शन कमेटी के निर्णय के आलोक में दूसरे दिन बुधवार को भी रेलवे क्लब के बाहर लोको पायलट व गार्ड लगातार 36 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठ रहे. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 8:33 AM

मेयर ने जूस पिला कर आंदोलन खत्म कराया

धनबाद : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन तथा ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल की संयुक्त समिति ज्वाइंट एक्शन कमेटी के निर्णय के आलोक में दूसरे दिन बुधवार को भी रेलवे क्लब के बाहर लोको पायलट व गार्ड लगातार 36 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठ रहे. वहीं देर रात मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने जूस पिला कर उनका अनशत तुड़वाया. इस दौरान जोनल महासचिव एलारसा एके राउत ने कहा कि हमारी भूख हड़ताल अभूतपूर्व एवं एतिहासिक रूप से सफल रही.

दो दिनों से अवकाश एवं साप्ताहिक विश्राम पर रोक के बावजूद चालक एवं गार्ड हड़ताल पर रहे आैर भूखे गाड़ी चलाया. सीआइसी से बरवाडीह में एक दो साथी बीमार भी हुए, लेकिन परिचालन रुकने नहीं दिया. वहीं दोपहर में प्रभारी मजिस्ट्रेट केके प्रसाद एवं निरीक्षक आरपीएफ की निगरानी में महासचिव एके राउत तथा गार्ड काउंसिंल के मंडल सचिव आसिफ अली ने मंडल कार्मिक अधिकारी उज्ज्वल आनंद से मिलकर अपना सेंट्रल ज्ञापन तथा स्थानीय समस्याआें से संबंधित 20 सूत्री मांग पत्र सौंपा. इस दौरान एके पांडेय, आसिफ खान, कमल नयन, आरके चौधरी, एसके शर्मा, एसपी साहु, ए कुमार, संजय कुमार, आरके प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version