डेबिट-क्रेडिट कार्ड से खरीदें खाना, मिलेगी 5% की छूट

धनबाद. रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब ट्रेन के पैंट्रीकार या स्टेशन पर रेलवे के स्टॉल से सामान खरीदने पर उन्हें छूट दी जायेगी. इसके लिए उन्हें कैश नहीं बल्कि डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिये हैं. 30 जून से यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 9:04 AM
धनबाद. रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब ट्रेन के पैंट्रीकार या स्टेशन पर रेलवे के स्टॉल से सामान खरीदने पर उन्हें छूट दी जायेगी. इसके लिए उन्हें कैश नहीं बल्कि डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिये हैं. 30 जून से यह पूरे भारतीय रेल में लागू कर दिया जायेगा.
मिलेगी छूट : सर्कुलर में बताया गया है कि यदि यात्री क्रेडिट व डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर खाने का कोई सामान रेलवे के अधिकृत वेंडर या पैंट्रीकार से खरीदते हैं तो उन्हें पांच प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जायेगा. कार्ड से पेमेंट करने पर उन्हें कंप्यूटराइज बिल दिया जायेगा. वहीं वेंडर व पैंट्रीकार जब इसका बिल माह के अंत में रेलवे के पास जमा करेंगे तो उन्हें छूट की राशि वापस मिल जायेगी. इसमें रेलवे यात्रियों को छूट के बाद की बची हुई राशि पर टैक्स लेगा. यदि योजना सफल हो जाती है तो इसे सभी स्थानों पर लागू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version