चार मई को होगी सबसे स्वच्छ शहर की घोषणा

धनबाद : चार मई को स्वच्छता की रैंकिंग होगी. इसी दिन शहरी विकास मंत्री स्वच्छ शहर की घोषणा करेंगे. धनबाद पर लगे गंदे शहर का दाग इस बार धुलने की संभावना है. धनबाद नगर निगम ने स्वच्छता एप में नंबर वन की रैंकिग तक जगह बना ली है. शहरी विकास मंत्रालय की ओर से धनबाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 9:06 AM
धनबाद : चार मई को स्वच्छता की रैंकिंग होगी. इसी दिन शहरी विकास मंत्री स्वच्छ शहर की घोषणा करेंगे. धनबाद पर लगे गंदे शहर का दाग इस बार धुलने की संभावना है. धनबाद नगर निगम ने स्वच्छता एप में नंबर वन की रैंकिग तक जगह बना ली है. शहरी विकास मंत्रालय की ओर से धनबाद नगर निगम पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनायी गयी. देश भर में चौथे स्थान पर धनबाद नगर निगम के स्वच्छता ग्रही को चुना गया है. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना में भी धनबाद टॉप 10 पर है. धनबाद नगर निगम को लगातार मिल रही सफलता को देखते हुए इस साल अच्छी रैंकिंग मिलने की संभावना है. सेनेटेशन एक्सपर्ट अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि 500 में 436 शहरों पर रैंकिंग की गयी है. चार मई को इसका रिजल्ट आयेगा.
स्वच्छता पर डॉक्यूमेंट्री के लिए एक्सीलेंस अवार्ड
धनबाद. मेरवाटांड़ (पूर्वी टुंडी) निवासी सूरज रक्षित को स्वच्छता पर एक्सीलेंस अवार्ड मिला है. मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन ब्रॉड कॉस्टिंग व नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से यह अवार्ड दिया गया है. 2 अक्तूबर 2016 को स्वच्छ भारत शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल प्रतियोगिता में श्री रक्षित की तीन मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म का चयन किया गया था. श्री रक्षित बॉलीवुड में सहायक निदेशक का काम करते हैं. फीचर फिल्म बनाना उनका मुख्य उद्देश्य है.

Next Article

Exit mobile version