वोटरों को प्रलोभन देने पर होगी कार्रवाई

धनबाद: मतदाताओं को धन या अन्य प्रलोभन देकर कोई प्रत्याशी या उनके समर्थक अपनी ओर आकर्षित नहीं कर सके, इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन उड़न दस्ता टीम तैयारी की गयी है. ऐसी सूचना पाने पर वैसा करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें उपायुक्त प्रशांत कुमार ने बुधवार को टाउन हॉल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2014 10:01 AM

धनबाद: मतदाताओं को धन या अन्य प्रलोभन देकर कोई प्रत्याशी या उनके समर्थक अपनी ओर आकर्षित नहीं कर सके, इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन उड़न दस्ता टीम तैयारी की गयी है.

ऐसी सूचना पाने पर वैसा करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें उपायुक्त प्रशांत कुमार ने बुधवार को टाउन हॉल में अधिकारियों के चुनाव प्रशिक्षण शिविर में कही.

श्री कुमार ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक सतर्कता टीम भी बनायी गयी है. दो-दो वीडियो सरविलांस टीमें भी बनायी गयी है. टीम हर प्रत्याशी का लेखा-जोखा रखेगी. उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान आम जनता को कोई परेशानी नहीं हो, इसका भी ख्याल रखा जायेगा. जन सुविधा के लिए मिश्रित भवन में एक मॉनीटरिंग सेल सह कॉल सेंटर खोला गया है. मौके पर सहायक समाहर्ता संजीव क ुमार बेसरा, पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version