स्टेशन रोड पर आइएसएम छात्रों का उत्पात
दुकानदार से मारपीट, पुलिस से भी उलझे सुलहनामा के बाद सुबह थाना से छूटे धनबाद : आइआइटी (आइएसएम) के छात्रों ने शुक्रवार की रात दो बजे धनबाद स्टेशन रोड पर जमकर उत्पात मचाया. स्टेशन रोड में एक घंटे से ज्यादा समय तक अफरातफरी मची रही. एक दुकानदार को मारपीट कर जख्मी कर दिया. कई छात्रों […]
दुकानदार से मारपीट, पुलिस से भी उलझे
सुलहनामा के बाद सुबह थाना से छूटे
धनबाद : आइआइटी (आइएसएम) के छात्रों ने शुक्रवार की रात दो बजे धनबाद स्टेशन रोड पर जमकर उत्पात मचाया. स्टेशन रोड में एक घंटे से ज्यादा समय तक अफरातफरी मची रही. एक दुकानदार को मारपीट कर जख्मी कर दिया. कई छात्रों को भी चोटें लगी. शरीर से खून गिर रहा था. पुलिस से भी उलझ गये. अंतत: पुलिस ने डंडा चलाया. पुलिस मारपीट करने वाले आठ छात्रों को पकड़ धनबाद थाना ले आयी. थाना में काफी देर तक दुकानदार से मारपीट करने वाले छात्र माफी मांगते रहे.
अंतत: दोनों पक्षों के सुलहनामे के बाद पुलिस ने शनिवार की सुबह छात्रों को छोड़ दी. छात्रों का दल प्रतिदिन की तरह स्टेशन रोड में आधी रात बाद जमे हुए थे. दुकानदारों का आरोप है कि खाना खाने से पहले से कई छात्रों ने वहां शराब पी थी. श्रमित चौक से पहले एक दुकान से कोल ड्रिंक्स खरीदने को लेकर विवाद हुआ. छात्र दुकानदार के साथ मारपीट करने लगे.