कोयलांचल में 100 करोड़ का कारोबार

धनबाद : अक्षय तृतीया पर शनिवार को बाजार में लगभग 100 करोड़ का कारोबार हुआ. आभूषण बाजार के कुछ प्रतिष्ठित दुकानों में ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ रही. वैसे पिछले दस दिनों से आभूषण बाजार में बुकिंग चल रही थी. लगभग 40 करोड़ का आभूषण का कारोबार हुआ. ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगभग 300 फोर व्हीलर गाड़ियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2017 9:26 AM
धनबाद : अक्षय तृतीया पर शनिवार को बाजार में लगभग 100 करोड़ का कारोबार हुआ. आभूषण बाजार के कुछ प्रतिष्ठित दुकानों में ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ रही. वैसे पिछले दस दिनों से आभूषण बाजार में बुकिंग चल रही थी. लगभग 40 करोड़ का आभूषण का कारोबार हुआ.
ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगभग 300 फोर व्हीलर गाड़ियों की डिलेवरी दी गयी. इसके अलावा 500 के आसपास टू व्हीलर की डिलेवरी हुई. यहां लगभग 20 करोड़ का कारोबार हुआ. पिछले साल की तुलना में रियल एस्टेट का कारोबार इस बार फीका रहा. अक्षय तृतीया पर लगभग 150 फ्लैट की ही बुकिंग हो पायी. अनुमानित 20 करोड़ का ही कारोबार यहां हुआ. हालांकि इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार बूम पर रहा. डिमांड के अनुसार लोगों को एसी नहीं मिल रहे हैं. लगभग 10 करोड़ का कारोबार यहां हुआ. फर्नीचर व होम अप्लायंसेज बाजार में भी 10 करोड़ का कारोबार दर्ज किया गया. हालांकि नोटबंदी का भी थोड़ा प्रभाव सभी सेक्टरों पर देखा गया.
शोरूम में रही भीड़ : मारुति की स्वीफ्ट डिजायर, ब्रीजा, के-10 आउट ऑफ मार्केट रहा. रिलायबल के मार्केटिंग मैनेजर सुदीप के अनुसार अक्षय तृतीया पर 80 गाड़ियों की डिलेवरी दी गयी.
मॉडल फ्यूल के एमडी अनिश डोकानिया के अनुसार महिंद्रा की 100 गाड़ियों की डिलेवरी की गयी. हुंडई के दोनों शोरूम मिलाकर लगभग 20 गाड़ी व रिनॉल्ट की 11 तथा निसान, टाटा मोटर्स, सेवरलेट की भी कई गाड़ियों डिलेवरी की गयी. कुल मिलाकर करीब 300 गाड़ियों की डिलेवरी दी गयी. वहीं टू व्हीलर में हीरो ने 200, होंडा ने 90 गाड़ियां बेची, वहीं बजाज, सुजुकी व रॉयल इनफिल्ड ने 210 गाड़ियों की डिलेवरी दी.

Next Article

Exit mobile version