सीएनटी-एसपीटी संशोधन के खिलाफ होगा आंदोलन

पुटकी : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन एवं मौजूदा स्थानीय नीति के विरोध पुटकी के परसिया में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में संशोधन के खिलाफ आंदोलन करने का फैसला किया गया. इसके तहत आठ मई को रणधीर वर्मा चौक में महाधरना एवं 17 मई को रांची में होने वाली महारैली सफल बनाने की रणनीति बनी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 9:17 AM
पुटकी : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन एवं मौजूदा स्थानीय नीति के विरोध पुटकी के परसिया में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में संशोधन के खिलाफ आंदोलन करने का फैसला किया गया. इसके तहत आठ मई को रणधीर वर्मा चौक में महाधरना एवं 17 मई को रांची में होने वाली महारैली सफल बनाने की रणनीति बनी.
बैठक मे झामुमो के धनबाद प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन महतो, अरविंद महतो, दिनेश महतो, चेतलाल महतो, प्रकाश महतो, निरंजन महतो, निवेद महतो, अनिल महतो, कार्तिक महतो, पंकज महतो, विकास महतो, कार्तिक गोस्वामी, टिंकू महतो, राजीव महतो, राजेश महतो, बबलू महतो, महेश महतो, मंतोष महतो, कुंदन महतो, प्रेम महतो, बाबूलाल महतो, नकुल प्रमाणिक, शेखर कुमार राम, कुंदन सिंह, कपिल महतो, चंंदन महतो, मोहन महतो, अशोक महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version