नीरज सिंह हत्याकांड : डब्लू मिश्रा एक दिन के रिमांड पर, घंटों हुई पूछताछ

धनबाद : नीरज सिंह हत्याकांड की जांच के सिलसिले में पुलिस ने डब्लू मिश्रा को एक दिन के रिमांड पर लिया है. डब्लू मिश्रा पर शूटरों को ठहराने का आरोप है. सरायढेला पुलिस ने डब्लू मिश्रा को एक दिन के रिमांड पर लिया है. पूछताछ के दौरान डीआईजी साकेत सिंह भी मौजूद थे.गौरतलब है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2017 7:45 AM

धनबाद : नीरज सिंह हत्याकांड की जांच के सिलसिले में पुलिस ने डब्लू मिश्रा को एक दिन के रिमांड पर लिया है. डब्लू मिश्रा पर शूटरों को ठहराने का आरोप है. सरायढेला पुलिस ने डब्लू मिश्रा को एक दिन के रिमांड पर लिया है. पूछताछ के दौरान डीआईजी साकेत सिंह भी मौजूद थे.गौरतलब है कि नीरज सिंह हत्याकांड के डेढ़ महीने से ज्यादा बीत चुके है. छानबीन जारी है लेकिन पुलिस अभी तक अंतिम नतीजे तक पहुंच नहीं पायी है. इस बीच नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी झरिया विधायक संजीव सिंह को धनबाद जेल से रांची जेल ट्रांसफर कर दिया गया है.

कौन है डब्लू मिश्रा
कुसुम विहार में सीएफआरआइ के रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर अह्लाद राय के घर में नाम-पता छुपाकर शूटरों को ठहराने के मामले में सरायढेला थाना में केस प्राथमिकी की गयी थी .पुलिस अफसर की शिकायत पर दर्ज केस में डब्लू मिश्रा उर्फ मुन्ना व चार शूटरों को नामजद किया गया है .पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के बाद गृहस्वामी की ओर से सरायढेला थाना में लिखित शिकायत की गयी थी कि मुन्ना नामक युवक के कहने पर उन्होंने चार लोगों को अपना घर किराये पर दिया था.
चारों युवक घर में ताला बंद कर 22 मार्च से लापता हैं. श्री राय के आवेदन की जांच कर सरायढेला पुलिस की ओर से रिपोर्ट बनायी गयी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मुन्ना ने गलत नीयत से धोखाधड़ी कर अपराध कारित कराने के लिए शूटरों को किराये के मकान में ठहरवाया. शूटरों ने स्टील गेट में 21 मार्च को हत्या को अंजाम दिया. जांच रिपोर्ट में शूटरों के नाम का भी उल्लेख है.

Next Article

Exit mobile version