12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने रोड निर्माण कार्य रोका

कालूबथान: निरसा-खारापाथर सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रविवार को रोक दिया. वे निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन सहित चालक को बंधक बना कर कुसुमदाहा उवि ले गये. मौका देख चालक वहां से भाग निकला. घटना के चार घंटे बाद पुलिस ने कुसुमदाहा आरकेएम उच्च विद्यालय से जेसीबी मशीन को ग्रामीणों के चंगुल से […]

कालूबथान: निरसा-खारापाथर सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रविवार को रोक दिया. वे निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन सहित चालक को बंधक बना कर कुसुमदाहा उवि ले गये. मौका देख चालक वहां से भाग निकला. घटना के चार घंटे बाद पुलिस ने कुसुमदाहा आरकेएम उच्च विद्यालय से जेसीबी मशीन को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया.

ग्रामीणों ने भुरसा गांव में जोरिया के समीप बन रहे पुलिया में रॉड नहीं लगाने का आरोप लगाया. ठेकेदार रघु महतो का कहना था कि पुलिया बनाने में रॉड नहीं लगाने का प्रावधान है. प्राक्कलन के अनुसार काम किया जा रहा है. ग्रामीण ठेकेदार को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे.

इधर घटना की सूचना पाकर कालूबथान ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को शांत कराने के प्रयास में जुट गयी, परंतु ग्रामीण नहीं माने. इधर ठेकेदार श्री महतो ने प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है. कार्य रोकने वालों में मानिक राय, फूची राय, जयदेव राय, सुधाकर राय, धीरेन राय, गौर राय, सुस्तम राय, निताई राय शामिल थे. सड़क निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग राज्य संपोषित योजना के तहत पांच करोड़ 32 लाख की लागत से बन रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें