धनबाद : धनबाद के भूली इलाके की रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने भूली के थाना प्रभारीअरविंद कुमारपर बलात्कार करने का आरोप लगाया.पीड़िताकक्षा आठ की छात्रा है. इस मामले में आज पीड़िता से पूछताछ की गयी है. इस मामले में धनबाद के सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने डीएसपी, लॉ एंड ऑर्डर को जांच का आदेश दिया है और 72 घंटे में रिपोर्ट तलब की है.
मामलेको रफा-दफा करने के लिए पीड़िता के परिजनों पर दबाव भी बनाया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, लड़की के मुंहबोले चाचा को फोन कर केस मैनेज करने को कहा जा रहा है.