झरिया में खप रहे चोरी के वाहन!
झरिया: नयी दिल्ली के मालवीय नगर से गत तीन मई 2013 को व्यवसायी चंचल खंडेलवाल की मारुति स्वीफ्ट कार की चोरी के मामले में रविवार को झरिया में छापामारी हुई. कोलकाता से आयी पुलिस की विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से झरिया पोद्दारपाड़ा स्थित गैराज में छापामारी कर लोकल लिंक के एक शख्स […]
झरिया: नयी दिल्ली के मालवीय नगर से गत तीन मई 2013 को व्यवसायी चंचल खंडेलवाल की मारुति स्वीफ्ट कार की चोरी के मामले में रविवार को झरिया में छापामारी हुई.
कोलकाता से आयी पुलिस की विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से झरिया पोद्दारपाड़ा स्थित गैराज में छापामारी कर लोकल लिंक के एक शख्स को दबोचने का प्रयास किया, पर वह फरार हो गया. छापामारी के दौरान पुलिस ने गैराज खुलवा कर कई वाहनों के कागजात की जांच की.
एक वाहन के कागजात पर संदेह होने पर मालिक का नाम व पता पुलिस ने नोट किया. इस बाबत काली थाना के एसआइ एसके घोषाल, मनीष सिंह, एस मुखर्जी आदि ने बताया कि 20 मई को कोलकाता के भवानीपुर से मारुति स्वीफ्ट (वीडीआइ) के साथ अंतरप्रांतीय वाहन तस्कर गिरोह के सदस्य सोनू सिंह को गिरफ्तार किया गया था. सोनू ने पुलिस को बताया था कि राजस्थान, दिल्ली व मुंबई से चार पहिया वाहनों को चुरा कर झरिया के पोद्दारपाड़ा स्थित गैराज में रखा जाता है. बाद में इन वाहनों को बेच दिया जाता है. सोनू की निशानदेही पर झरिया में छापा मारा गया, पर गिरोह का सदस्य फरार हो गया.