धनबाद: कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ( सीएमओएआइ) बीसीसीएल शाखा का चुनाव अब सेंट्रल ऑबजर्वर की देख रेख में होगा.
रविवार को रांची में हुई बैठक में एपेक्स कमेटी ने यह फैसला लिया. अध्यक्षता सीएमओएआइ सीआइएल के सेक्रेटरी जेनरल पीके सिंह ने की. संगठन के नियमों के अनुसार उन्हें ही चुनाव कराने का अधिकार है. बैठक में बीसीसीएल के अलावा डब्ल्यूसीएल व सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी के चुनाव पर भी मुहर लग गयी.
जेपी ईश्वर के नेतृत्व में अधिकारी मिले : बीसीसीएल के अधिकारियों का एक दल जेपी ईश्वर के नेतृत्व में सेक्रेटरी जेनरल से मिला. उन्हें अधिकारियों की समस्याओं से अवगत कराया. निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की. सेक्रेटरी जेनरल ने उन्हें इस संबंध में पूरी तरह आश्वस्त किया. दल में संजय सिंह, एमआर श्रीवास्तव, अनवर हुसैन, ज्ञानेश्वर कुमार,आरएन झा, आरएन यादव, डॉ एससी प्रसाद, सीए सिंह, अनिरुद्ध पाण्डेय शामिल थे.