शिविर में बंटे 10.75 लाख के सिक्के

धनबाद: दी कोयलांचल अरबन को-ऑपरेटिव बैंक ने रविवार को चेंबर भवन बैंक मोड़ में आयोजित शिविर में 10 लाख 75 हजार के सिक्के बांटे. आठ लाख के करेंसी नोट भी वितरित किये गये. इस अवसर पर 112 सेविंग खाते खोले गये. मुख्य अतिथि आरबीआइ प्रबंधक अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वित्तीय समावेशन के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

धनबाद: दी कोयलांचल अरबन को-ऑपरेटिव बैंक ने रविवार को चेंबर भवन बैंक मोड़ में आयोजित शिविर में 10 लाख 75 हजार के सिक्के बांटे. आठ लाख के करेंसी नोट भी वितरित किये गये.

इस अवसर पर 112 सेविंग खाते खोले गये. मुख्य अतिथि आरबीआइ प्रबंधक अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वित्तीय समावेशन के तहत आज शिविर लगाया गया है. जीरो बैलेंस पर यहां खाता खोला गया. जून में बैंक की शाखा पुराना बाजार में खुलेगी.

बैंक के चेयरमैन सुरेश कुमार खेतान ने कहा कि बैंकिंग के साथ सामाजिक दायित्वों का भी बैंक निर्वहन करता है. इस मौके पर निदेशक अनिल मुकीम, प्रदीप रिटोलिया, अजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल, भगवान दास चौधरी, पवन अग्रवाल व झरिया चेंबर अध्यक्ष उपेंद्र कुमार गुप्ता व बैंक के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मदन मोहन झा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version