ओपी का मध्यस्थ ही खोल रहा प्रभारी की पोल, कार्रवाई होगी या रफा-दफा
3 May, 2017 9:09 am
विज्ञापन
धनबाद. नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप को लेकर सिटी एसपी के पास आया प्रेमचंद लंबे समय से भूली ओपी में मध्यस्थ का काम करता रहा है. वह साइकिल से कोयला ढोने वालों से पुलिस के लिए वसूली करता रहा है. पुलिस को वह पूरी रकम पहुंचा देता है. जिससे उसे कमीशन मिलती है. […]
विज्ञापन
धनबाद. नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप को लेकर सिटी एसपी के पास आया प्रेमचंद लंबे समय से भूली ओपी में मध्यस्थ का काम करता रहा है. वह साइकिल से कोयला ढोने वालों से पुलिस के लिए वसूली करता रहा है. पुलिस को वह पूरी रकम पहुंचा देता है. जिससे उसे कमीशन मिलती है. थाना में लेन-देन व वसूली में प्रेमचंद ही मध्यस्थता करता है. वह ओपी प्रभारियों का करीबी बन रहता है.
इस कारण अन्य पुलिसकर्मी उससे नाराज रहते हैं. वर्तमान ओपी प्रभारी का भी प्रेमचंद काफी करीबी रहा है. थानेदार की आवभगत से लेकर खानपान की सभी व्यवस्था प्रेम ही करता रहा है. चार-पांच माह पहले ही एसओजी की टीम ने साइकिल लदे कोयला वालों से वसूली करते प्रेमचंद को पकड़ा था.
प्रेमचंद से वसूली किसके कहने पर हो रही है यह पूछा गया, लेकिन उसने ओपी प्रभारी का नाम नहीं लिया. मामले में केस दर्ज होने के बाद वह जेल गया था. प्रेमचंद का कहना है कि बड़ा बाबू ने अपना नाम नहीं बोलने व मदद की बात कही थी. वही प्रेमचंद आज नाबालिग को लेकर एसपी के पास पहुंचा था. प्रेम का कहना है कि उसे फोन कर दबाव दिया जा रहा है. लेकिन वह चुप नहीं बैठेगा. उसने मोबइल में वह बातचीत रिकार्ड भी की है कि कब किस नंबर से मामले को सलटाने के लिए उसे फोन किया गया है. प्रेमचंद का आरोप है कि लड़की के पिता पर भी दबाव बनाया जा रहा है. ओपी प्रभारी के खिलाफ उसके तेवर को लेकर कई लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. एक सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या मामले में कोई कार्रवाई होगी या इसे रफा-दफा कर दिया जायेगा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










