धनबाद नाबालिग रेप कांड : पीड़िता की मेडिकल जांच होगी, पुलिस पहुंची घर

धनबाद : धनबाद के भूली की नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्मके मामले में पुलिस जांच टीम आज पीड़िता के घर पहुंची. पुलिस सुरक्षा में पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच भेजा जा रहा है. इस मामले में 24 घंटे बाद मेडिकल जांच पुलिस करवा रही है. मालूम हो कि कल भूली बस्ती की 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 1:09 PM

धनबाद : धनबाद के भूली की नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्मके मामले में पुलिस जांच टीम आज पीड़िता के घर पहुंची. पुलिस सुरक्षा में पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच भेजा जा रहा है. इस मामले में 24 घंटे बाद मेडिकल जांच पुलिस करवा रही है. मालूम हो कि कल भूली बस्ती की 15 साल की एक नाबालिग लड़की ने भूली ओपी प्रभारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था.

उल्लेखनीय है कि कल यह मामला प्रकाश में आने के बाद सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने डीएसपी,लाॅएंड ऑर्डर धीरेंद्र नारायण बंका को जांच का निर्देश दिया था अौर 72 घंटे में मामले की रिपोर्ट सौंपने का कहा था.

नंबर 100 डायल किया तो भूली ओपी प्रभारी ने बुलाकर किया दुष्कर्म

क्या है मामला?

भूली बस्ती की रहने वाली 15 साल की लड़की ने पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 100 पर रिंग किया था. ऐसा उसने अपनी सुरक्षा के लिए किया था. लड़की के अनुसार, उसने एक लड़के की शिकायत के लिए फोन किया था.इसकेबाद भूली ओपी प्रभारी अरविंद कुमार ने उसे कॉल कर थाना बुलाया. ओपी प्रभारी फिर उसे ओपी से सटे अपने घर ले गया और वहां कमरा बंद कर दुष्कर्म किया. विरोध करने व चिल्लाने पर धमकी दी की तुम लोगों को मुकदमे में फंसा देंगे. इस मामले की शिकायत बाद में लड़की ने सिटी एसपी से की.

Next Article

Exit mobile version