सरायढेला में केबल ब्लॉस्ट अंधेरे में लाखों की आबादी
धनबाद : बुधवार को सरायढेला पावर हाउस की 33 हजार मेन लाइन का केबल ब्लॉस्ट हो गया. सुबह नौ से रात नौ बजे तक सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. रात नौ बजे के बाद हीरापुर व धैया सब स्टेशन से रोटेशन पर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति करायी गयी है. अगले तीन […]
धनबाद : बुधवार को सरायढेला पावर हाउस की 33 हजार मेन लाइन का केबल ब्लॉस्ट हो गया. सुबह नौ से रात नौ बजे तक सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. रात नौ बजे के बाद हीरापुर व धैया सब स्टेशन से रोटेशन पर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति करायी गयी है. अगले तीन से चार दिनों तक उपभोक्ताओं को रोटेशन पर बिजली मिलेगी. कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि सरायढेला पावर हाउस में आनेवाली 33 हजार की मेन लाइन का केबल पंक्चर हो गया है. एक साथ मेन व स्पेयर्स दोनों का लगभग 100 से 200 मीटर केबल खराब हुआ है. गुरुवार से केबल बदलने का काम शुरू होगा. तीन से चार दिनों तक उपभोक्ताओं को रोटेशन पर बिजली आपूर्ति करायी जायेगी.
सरायढेला पावर हाउस से हीरापुर को मिलती है छह मेगावाट बिजली : सरायढेला पावर हाउस से हीरापुर सब स्टेशन को छह मेगावाट बिजली मिलती है. यह बिजली बरमसिया फीडर को सप्लाई की जाती है. केबल जलने के कारण बरमसिया फीडर भी प्रभावित हो गया है.
पुलिस लाइन, जेसी मल्लिक, हीरापुर आदि क्षेत्रों को रोटेशन पर बिजली आपूर्ति करायी जा रही है. केबल ब्लॉस्ट होने के कारण चार दिनों तक हीरापुर, धैया व पीएमसीएच के उपभोक्ताओं को रोटेशन पर बिजली आपूर्ति करायी जायेगी.