धनबाद के झरिया में पांच लोगों के यहां सीबीआइ छापा
धनबाद : धनबाद के झरिया मेंसीबीआइ गुरुवार को सुबह से पांच लोगों के यहां छापामारी कर रही है. एक साथ जिन पांच लोगों के यहां छापामारी की जा रही है, उनके नाम धनेश्वर गुप्ता, संतोष केसरी, रौनक केसरी, रोहित केसरी व रवि केसरी है.इनकेयहां सुबह सात बजे सेछापामारीचल रही है. नोटबंदी के समय इन लोगों […]
धनबाद : धनबाद के झरिया मेंसीबीआइ गुरुवार को सुबह से पांच लोगों के यहां छापामारी कर रही है. एक साथ जिन पांच लोगों के यहां छापामारी की जा रही है, उनके नाम धनेश्वर गुप्ता, संतोष केसरी, रौनक केसरी, रोहित केसरी व रवि केसरी है.इनकेयहां सुबह सात बजे सेछापामारीचल रही है. नोटबंदी के समय इन लोगों ने पोस्टऑफिस में पैसा जमा किया था. इनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. इस संबंध में अभी विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.