वेतन में विलंब से पथ प्रमंडल में हंगामा

धनबाद: पथ प्रमंडल विभाग के 84 कर्मचारियों व पदाधिकारियों को फरवरी माह का वेतन समय पर नहीं मिलने से नाराज लोगों ने लेखा पदाधिकारी अवधेश राम के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस दौरान कर्मचारियों ने लेखा पदाधिकारी के कार्यालय को बाहर से बंद कर दिया. लोगों का कहना था कि अवधेश राम के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 9:34 AM

धनबाद: पथ प्रमंडल विभाग के 84 कर्मचारियों व पदाधिकारियों को फरवरी माह का वेतन समय पर नहीं मिलने से नाराज लोगों ने लेखा पदाधिकारी अवधेश राम के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.

इस दौरान कर्मचारियों ने लेखा पदाधिकारी के कार्यालय को बाहर से बंद कर दिया. लोगों का कहना था कि अवधेश राम के कारण ही फरवरी का वेतन अभी तक नहीं मिला है. पंद्रह-बीस दिन पहले से ट्रेजरी में पैसा आया हुआ है, लेकिन वेतन विपत्र पर हस्ताक्षर नहीं करने के कारण ऐसा हुआ है. लेखा पदाधिकारी आय विवरणी की जांच ते नाम पर देर कर रहे हैं. जबकि तमाम अधिकारी व कर्मचारी आयकर विवरणी भर चुके हैं. इधर, लेखा पदाधिकारी ने देर के लिए तमाम आयकर विवरणी जमा नहीं होने का कारण बता रहे हैं.

कार्यापालक अभियंता ने डीसी को लिखा पत्र : लेखा पदाधिकारी पर लापरवाही बरतने का आरोप कार्यपालक अभियंता एमएम झा ने लगाया है. इस बाबत उन्होंने डीसी को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की है. श्री झा ने बताया की विगत दुर्गापूजा में भी वेतन रूक गया था. बताया कि लेखा पदाधिकारी सीधे महालेखाकार, रांची के अंतर्गत आते हैं. इसलिए उनके नियंत्रण में पदाधिकारी नहीं आते हैं. वह हमेशा देर से आते हैं, और जल्दी चले जाते हैं. हजारीबाग से हाल में एक टीम आयी थी, टीम ने देर से आने पर कार्रवाई भी की थी.

Next Article

Exit mobile version