शहरी क्षेत्र में नौ घंटे गुल रही बिजली

धनबाद: डीवीसी की ओर से गोधर स्थित फायर जोन में 33 हजार की लाइन शिफ्ट करने के कारण गुरुवार को नौ घंटे तक बिजली कटी रही. पहले से छह घंटे ही घोषित थी, लेकिन काम पूरा नहीं होने के कारण देर शाम बिजली लौटी. इधर, तय समय में बिजली नहीं आने के कारण लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 9:37 AM

धनबाद: डीवीसी की ओर से गोधर स्थित फायर जोन में 33 हजार की लाइन शिफ्ट करने के कारण गुरुवार को नौ घंटे तक बिजली कटी रही. पहले से छह घंटे ही घोषित थी, लेकिन काम पूरा नहीं होने के कारण देर शाम बिजली लौटी.

इधर, तय समय में बिजली नहीं आने के कारण लोगों को दिक्कत हुई. डीवीसी, पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि फायर जोन से 33 हजार की दो लाइन गयी हुई थी. इसमें एक का काम पूरा हो गया है. दूसरा कल पूरा हो जायेगा. बताया कि पहले फायर जोन से लाइन गुजरने के कारण रात में बिजली गुल होती थी तो उसे बनाने में दिक्कत होती थी. अब ऐसी परेशानी नहीं आयेगी. बताया कि काम पूरा करने के कारण ही शाम को देर से लाइन दी गयी. सुबह दस बजे जो शटडाउन हुआ, वह शाम सात बज कर पांच मिनट पर आयी.

कहां-कहां पड़ा प्रभाव : बैंक मोड़, भूली का कुछ हिस्सा, हीरापुर, धैया सब-स्टेशन से जुड़ी हाउसिंग कॉलोनी, मेमको, सिटी सेंटर, पुलिस लाइन, बेकारबांध, झाड़ूडीह सहित अन्य क्षेत्र .

आज भी छह घंटे बिजली नहीं रहेगी : श्री रस्तोगी ने बताया कि शुक्रवार को भी नौ बजे सुबह से दो बजे दिन तक बिजली नहीं रहेगी.

होली में पर्याप्त बिजली मिलेगी : इधर, ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के एइ रामबाबू सिंह व राजेश कुमार मंडल ने बताया कि होली में लोगों का पर्याप्त समय तक बिजली मिले, इसकी व्यवस्था कर ली गयी है. डीवीसी में जो दिक्कत थी, उसे वह कल तक दूर कर लेगा.

Next Article

Exit mobile version